Keyboard मे कितना बटन होता है?

Keyboard मे कितना बटन होता है?

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Keyboard  में कितने बटन होता है. कंप्यूटर के Keyboard  में कोई भी निर्धारित संख्या Keyboard  बटन की नहीं होती है. अलग-अलग कंपनियों द्वारा तरह-तरह के Keyboard  अलग-अलग  बटन की संख्या में बनाए जाते हैं. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि डेस्कटॉप और लैपटॉप में कितने बटन होते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं.
 जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण डिवाइस है कंप्यूटिंग के लिए.  चाहे वो आप लैपटॉप या फिर डेक्सटॉप पर काम कर रहे हो बिना Keyboard  की आप कुछ भी नहीं कर सकते तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Keyboard  के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं कि Keyboard  में कितने बटन होते हैं?

Keyboard  में कितने बटन होते हैं?

अगर हमें कि स्टैंडर्ड Keyboard  की बात करें तो एक स्टैंडर्ड Keyboard  में कुल बटन की संख्या 104 या फिर 105 होती है. आमतौर पर जो पीसी हम ऑफिस में और या फिर घरों में इस्तेमाल करते हैं उसमें 104 या फिर 105 बटन ही होते हैं लेकिन अगर हम गेमिंग Keyboard  की बात करें तो उसमें 114 या फिर 115 बटन होते हैं जो कंप्यूटर यूजर को और भी काम करने मैं मदद करते हैं.

 आज से अगर कुछ साल पहले देखा जाए तो एक स्टैंडर्ड Keyboard  में केवल 84 बटन होते थे लेकिन आज के समय में एक ही स्टैंडर्ड Keyboard  में 104 या फिर 105 बटन आ रहे हैं. हलाकि keys की  बढ़ती हुई संख्या आपको कंप्यूटर से काम करने में मदद करती है.
 अलग-अलग Keyboard  बनाने वाली कंपनियां अपने अनुसार कि वह बनाती हैं. हम आपको कुछ कंपनियों के बारे में बताने वाले हैं.
1-Microsoft standard keyboard (US): 104
2-Microsoft standard keyboard (दूसरे देश के लिए): 105
3-Apple Keyboard (Numeric Keypad के साथ): 109
4-Apple Wireless Keyboard: 78

Laptop मैं कितना बटन होता है?

अगर हमें किसकी स्टैंडर्ड लैपटॉप की बात करें तो लैपटॉप के Keyboard  में 102 बटन होता है लेकिन आज के समय में कुछ ऐसे लैपटॉप्स भी आ रहे हैं जिनकी Keyboard  में सिर्फ 84 बटन ही दिए जा रहे हैं. कभी-कभी लैपटॉप में जगह की कमी के कारण सारी चीज को अच्छी तरीके से नहीं लगाया जा पता है जो लैपटॉप 15 इंच से ज्यादा के आते हैं उसमें एक अच्छा keyboard दिया जाता है.

Keyboard मे कितने प्रकार के बटन होते हैं?-Keyboard मे कितना बटन होता है?

 Keyboard  में बहुत सारे प्रकार के बटन दिए होते हैं जैसे कि character key, number key, navigation key, function और special keys होती हैं.
1.Alphabet keys- इसमें अंग्रेजी के फूल (A to Z) और साथ ही चिन्ह (, . / ; : ‘ ” [ ] { }) आता है. अल्फाबेट keys में कुल 48 बटन आते हैं.
2.Numeric keys- न्यूमैरिक इसमें जीरो से लेकर दस तक सभी अंक आते हैं और गणना करने वाले सभी सिंबल जैसे (Addition, Subtraction, Multiplication और Division) आता है. न्यूमेरिक keys की कुल संख्या 17 होती है.
3.Function Keys- से की सभी Keyboard  के ऊपर मौजूद होता है. F-1 से लेकर F-19 तक की संख्या होती है. इन बटन का इस्तेमाल अलग-अलग कार्य को करने के लिए किया जाता है.
4.Control Keys-Space bar, Caps Lock key, Backspace, Shift key, Ctrl key, Tab key, Enter key, और भी बहुत सारे विंडोज key होते हैं
5.Navigation Button-Navigation बटन की कुल संख्या Keyboard  में 10 होती है.Down, up, left, right keys के साथ Home, End, Page Up, Page Down, Delete keys यह सब सारे नेवीगेशन बटन है.Keyboard मे कितना बटन होता है?
अंतिम शब्द-
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताया कि Keyboard मे कितना बटन होता है?. आप भी अगर डेक्सटॉप  यूज़ करते हैं तो आपको Keyboard  के बारे में जानना जरूरी हो. आशा करते हैं आज के पोस्टर के लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा आप कौन सा Keyboard  यूज करते हैं आपके Keyboard में कितने बटन है हमें कमेंट करके जरूर बताएं.-Keyboard मे कितना बटन होता है?

Leave a Reply Cancel reply