Google One ऐप क्या है और Google one के फायदे कौन कौन से है
 
                      नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट मे तो दोस्तों आज की इस पोस्ट मे आपको पता चलेगा की Google One ऐप क्या है और Google one के फायदे कौन कौन से है । तो दोस्तों आप google one app का नाम सुना हि अगर नही सुना होगा तो ad कही देखा जरूर होगा ।google ने अपनी यह सर्विस को लॉन्च किया है जो की सभी इंटरनेट यूजर के लिए काफी लाभदायक साबित होता है ।
                    तो दोस्तों अगर किसी का फोन फुल स्टोरेज हो जाये तो कैसे आप ऑनलाइन अपना पुरा डाटा स्टोरे कर सकते है । तो दोस्तों आपको पता करना है की Google One ऐप क्या है और इसका फायदा क्या है तो आप इस पोस्ट को शुरु से अंत तक जरूर पढ़ना तभी आपको पता चल पायेगा की Google One ऐप क्या है और इसका फायदे क्या है ।
                  
                  Google One ऐप क्या है ? What is Google One App ?
 
                    
                    गूगल 1 ऐप गूगल का एक सर्विस है जिसको Cloud Storage सर्विस के नाम से जना जाता है । जिससे आप गूगल के अन्य सर्विस जैसे गूगल ड्राइव , गूगल फोटोज आदि मे storage को खरीद कर बढ़ा सकते है ।गूगल की इस सर्विस को गूगल ने 15 अगस्त 2018 मे लॉन्च किया था । आपको पता होगा की अगर आप Google account बनाते है तो आपको Google के तरफ से फ्री मे 15 GB space Google Drive मे दिया जाता है , जिसमे आप आपना Photos, Videos और Document आदि चीजे रख सकतें है ।
                  
                  
                  
                    अगर दोस्तों आपको 15 GB से ज्यादा storage लेना चाहते है तो आपको कुछ पैसा देना होगा क्युकी 15 GB के बाद इस ऐप मे पैड है अगर आपको 15 GB से ज्यादा storage चाहिए तो आपको पैसा देना पढ़ेगा ।
                  
                  Google One Price/Plan
                    100 GB – 130 rs/Month or 1300 rs/Year
                  
                  
                    200 GB – 210 rs/Month or 2100 rs/Year
                  
                  
                    2 TB – 650 rs/Month or 6500 rs/Month
                  
                  
                    20 TB – 6500 rs /Month
                  
                  
                  Google One इस्तेमाल करने के फायदे । Benifit of Google One App
 
                    
                    तो दोस्तों गूगल 1 ऐप का इस्तेमाल करने के वैसे तो बहुत से फायदे है अगर आपको पुरा  फायदे पढ़ना है तो इस पोस्ट को पुरा जरूर पढ़ियेगा तभी आपको Google One ऐप के इस्तेमाल करने के फायदे के बारे मे पता चल पायेगा । तो चलिए अब हम आपको बताते है की Google One ऐप का इस्तेमाल करने के फायदे ।
                  
                  
                  
                    • Google की अच्छी सिक्योरिटी ।
                  
                  
                    • Automatic फोन मे backup लेना ।
                  
                  
                    • एक प्लाने खरीद कर घर के सभी लोग गूगल 1 इस्तेमाल कर सकते है ।
                  
                  
                    • Reward के तौर पर Gift card या फ्री Membership मिलना ।
                  
                  
                  
                    तो दोस्तों आपको इस पोस्ट मे बताया गया है की गूगल 1 ऐप क्या है , गूगल 1 ऐप का इस्तेमाल करने के फायदे यह सब आपको इस पोस्ट मे सिम्पल और आसान भाषा मे बताया गया है ।अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छा लगे या यह पोस्ट आपको तोड़ा सा भी सहायता करे तो आप इस पोस्ट को जरूर शेयर करे ताकि आगे तक यह पोस्ट पहुंच सके ताकि उन लोगो को भी पता चल सके की Google One ऐप क्या है और Google One ऐप के इस्तेमाल करने के फायदे ।
                  
                  