Skip to content

Paytm का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है

Paytm का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और न्यू पोस्ट मे तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे की Paytm का मालिक कौन है और किस देश की कंपनी है ? Paytm का नाम सब लोग सुने ही होंगे अगर आपको भी paytm का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है पता करने चाहते है तो आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना होगा तभी आपको पता चल पायेगा की paytm का मालिक कौन है और यह किस देश का मालिक है ।

आज के समय मे जो भी लोग स्मार्टफोन चलाते है तो उनके phone मे जरूर paytm होगा । Paytm कंपनी कहा की है और कौन मालिक है इस कंपनी का तो चलिए जानते है ।


Paytm क्या है ?


तो दोस्तों paytm एक e-commerce website या digital wallet है जिसमे आप अपना पैसा लग सकते है । जैसे आप अपना पैसा पर्स मे लगते है वैसे ही आप अपना पैसा paytm मे लग सकते है लेकिन यह digital तरीका है । Paytm इस समय 10+ से ज्यादा लोग डाउनलोड किये हुए है और paytm का रेटिंग प्लेस्टोरे पर 4.6 है ।

Paytm मे आप mobile recharge, Dth recharge, bijli bill payment, gas booking,online shopping, loan, money saving आदि और भी बहुत से service उपलब्ध है ।

Paytm कंपनी का मालिक कौन है ?


तो दोस्तों paytm के मालिक, CEO और फाउंडर Vijay Shekhar Sharma है । इन्होने अगस्त 2010 में अपने ऑनलाइन पेमेंट की स्थापना की थी । Paytm भारत का काभी मना जाना e – commerce ऐप है ।

ज़ब paytm का स्थापना हुआ था तो उस समय इस तरह का ऐप भारत मे नहीं था । Paytm शुरू मे तो इसका बहुत कम यूजर थे लेकिन नोट बंदी के बाद इसका यूजर बहुत तेज बढे और Paytm wallet कंपनी उसी समय से सफलता प्राप्त करते चली गयी ।

Paytm कंपनी शुरुआत मे यह एप्लीकेशन लोगो को सिर्फ मोबाइल और DTH की ही service देते थे । इस एप्लीकेशन के आईडिया से Vijay Shekhar Sharma जी आज भारत के माने जाने बिजनेसमैन मे से एक बन गए है । आज के समय मे paytm का वैल्यू 10 अरब डॉलर है ।



Paytm किस देश के कंपनी है ?

आज के समय मे लगभग सब लोग paytm का इस्तेमाल करते है लेकिन बहुत कम ही लोगो को पता होगा की paytm किस देश का कंपनी है । तो चलिए अब हम जानते है की paytm किस देश की कंपनी है ।

तो आपको बता दू की Paytm भारत की कंपनी है और इस कंपनी का मुख्यालय उत्तर प्रदेश के नोयडा शहर मे स्थित है । वैसे तो e-commerce एप्लीकेशन बहुत से है लेकिन paytm सबसे सही है क्युकी यह भारत का है ।

तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में आसान भाषा मे बताया गया है की paytm क्या है, paytm का मालिक कौन है और paytm किस देश की कंपनी है ? अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट से तोड़ा भी ज्ञान मिला हो तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करे ताकि अन्य लोगो को भी बता चले की paytm का मालिक कौन है और यह किस देश का कंपनी है ।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *