Passport क्या होता है|Passport बनवाने में कितना समय लगता है ?
Passport क्या होता है|Passport बनवाने में कितना समय लगता है
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको पता चलेगा की Passport बनवाने में कितना समय लगता है और Passport बनवाने में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते है ? तो दोस्तों पासपोर्ट का नाम सुना हि होगा अगर किसी को एक देश से दूसरे देश जाना है तो उसके पास पासपोर्ट होना जरूरी है अगर पासपोर्ट नही है तो आप किसी और देश नही जा सकते है ।अगर किसी को विदेश जाना है तो उसको पासपोर्ट बनवाना जरूरी होता है ।
अगर दोस्तों आपको पता लगाना चाहते है की पासपोर्ट बनवाने में कितना टाइम लगता है और कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते है तो आपको इस पोस्ट में पता चल जायेगा इसलिए आपको इस पोस्ट को शुरु से अंत तक जरूर पढ़े तभी आपको पता चल पायेगा की पासपोर्ट बनवाने में कितना टाइम लगे का और कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे । तो दोस्तों चलिए अब हम आपको बताते है की पासपोर्ट बनवाने में कितना टाइम लगता है लेकिन उससे पहले आपको पता होना चाहिए की पासपोर्ट क्या होता है ।
Passport क्या होता है ?
तो दोस्तों Passport किसी भी देश का सरकार द्वारा जारी किया गया दस्तावेज होता है । यह एक कानूनी दस्तावेज होता है जिसका उपयोग विदेश में यात्रा करने के समय यात्री की पहचान होता है तथा उसकी नागरिकता को बताता है । Passport ka Use आप Identity Proof के लिए भी होता है । Passport से किसी भी व्यक्ति के देश का नागरिकता का पता चलता है की वह किस देश का नागरिक है ।
Passport क्या होता है|Passport बनवाने में कितना समय लगता है ?
तो दोस्तों पहले पासपोर्ट बनवाने में कही महीने लग जाते थे लेकिन अब बहुत कम दिनों में हि पासपोर्ट बन जा रहा है । जब हम Passport का फॉर्म भरकर सबमिट कर देते है तो उसके बाद बस आपको इंतज़ार रहता है की हमारा Passport कब हमारे घर आयेगा । यदि आप यह जानना चाहते है की Passport बनाने में कितना समय लगता है तो में आपको निचे बताया हु की कितना समय लगता है ।
तो दोस्तों अगर आप Tatkal Passport बनवाया है तो इस स्थिति में आपके पास 8 से 10 दिनों हुई पासपोर्ट मिल जायेगा और यदि आपने नॉर्मल पासपोर्ट बनवाया है तो उसके लिए आपको 1 महीना का इंतजार करना पड़ सकता है । तो दोस्तों कुछ कारणों से इससे ज्याता समय लग सकता है क्युकी यह Passport पोस्ट द्वारा भेजा जाता है जिसके कारण थोड़ा ज्याता समय लग सकता है ।
अगर दोस्तों अगर आपको पता लगाना चाहते है की मेरा पासपोर्ट कितने दिनों में आये का तो आप मोबाइल से पता कर सकते है । तो आपको Tracking Status पर चाकर चेक कर सकते है बहुत आसानी से आप चेक कर सकते है की मेरा पासपोर्ट कितनो दिनों में आयेगा । अगर दोस्तों आप नही चेक कर पाते है तो आप Youtube पर चाकर इसका वीडियो देख ले फिर आप चेक कर सकते है की मेरा पासपोर्ट कितनो दिनों बाद मिलेगा ।
तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में पता चलेगा की Passport क्या होता है और Passport बनवाने में कितना समय लगता है यह सब आपको इस पोस्ट में सिंपल और सरल भाषा में बताया गया है । तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट तोड़ा सा भी पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के के साथ जरूर शेयर करे ताकि उने भी पता चल सके की पासपोर्ट बनवाने में कितना समय लगता है और पासपोर्ट क्या होता है ।
Himanshu Pathak (Gorakhpur)
HIMANSHU PATHAK is the Founder & Author of lndiadigital.in He is Also Digital Marketer and Youtuber,blogger He Loves to do Blogging related to Technology Android& He is also proficient in Video Editing and Video Making