मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक 2023 ? Bijli bill check kare

मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखे  2023 ?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और न्यू पोस्ट में तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखे ? आज के समय में बिजली सबके घर पहुंच गई है और सब लोग बिजली का बिल भी देते है । अगर किसी को बिजली का बिल देना हो तो वह कैसे पता करेगा की मेरा बिजली बिल कितना है ।

अगर दोस्तों आपको भी पता लगाना चाहते है की बिजली का बिल कितना है वह भी मोबाइल के मदद से तो आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना होगा तभी आपको पता चल पायेगा की मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखे ? बिजली बिल कैसे चेक करे मोबाइल से ? बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौनसा है ?

 Bijli bill kaise dekhe 2023 ? मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक 2023 ? Bijli bill check kare

बिजली बिल चेक करने के लिए बहुत से लोग लाइन मैन को बोलाते है और वह आता है आसानी से बिजली बिल निकाल कर कमीशन लेकर चला जाता है । अगर आप अपने मोबाइल से बिजली बिल निकाल ले तो कितना सही रहेगा ना । तो चलिए जानते है की मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करे ?

Mobile se bijli bill kaise dekhe 2023 ? मोबाइल से बिजली बिल कैसे देखे  2023 ?

मोबाइल से बिजली बिल चेक करने के लिए दो तरीके है और दोनों तरीके इस पोस्ट में आसान भाषा में बताया जायेगा । बिजली बिल निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट की सुविधा होना चाहिए । तो चलिए जानते है पहला तरीका जिसके मदद से मोबाइल से बिजली बिल देख सकते है ।

Website se bijli bill kaise check kare ? वेबसाइट से बिजली बिल कैसे देखे ?

Step 1 : सबसे पहले आप जिस भी शहर के है उस शहर के ऑफिसियल बिजली बिल के वेबसाइट पर चले जाना है ।

Step 2 : वेबसाइट पर चले जाने के बाद आपको अलग अलग सर्विस देखने को मिल जाएगी । आपको पेमेंट सर्विस पर क्लिक करना है फिर उसके बाद ऑनलाइन बिल पेमेंट पर क्लिक करना है ।

Step 3 : उसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर भरकर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

Step 4 : सबमिट वाले बटन पर क्लिक करते ही आपको कैप्टचा कोड वेरीफाई करना होगा  ।

Step 5 : जैसे ही आप वेरीफाई करते है आपको आपके मोबाइल स्क्रीन पर बिजली बिल का पूरा डिटेल आ जायेगा और आप आसानी से अपना बिजली बिल देख सकते है ।

तो दोस्तों इस तरह आप आसानी से पहला तरीका के मदद से वेबसाइट से बिजली बिल चेक कर सकते है घर बैठे ही । तो चलिए अब दूसरा तरीका जान लेते है की बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है ।

Bijli bill check karne wala app konsa hai 2023 ? बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है 2023 ?

तो दोस्तों बिजली बिल चेक करने के लिए बहुत से ऐप है जैसे की फोनपे, गूगल पे , पेटीएम और बिजली वितरण कंपनीयो ने अपना ऐप बनाया हुआ है । आप कोई भी ऐप का इस्तेमाल करके आसानी से बिजली बिल चेक कर सकते है । अगर आपको अपना बिजली बिल का अकाउंट नंबर पता हो तो आप आसानी से किसी भी ऐप पर बिजली बिल चेक कर सकते है ।

FAQs related to bijli bill kaise check kare  2023

Ques. 1 = मोबाइल से बिजली बिल चेक किया जा सकता है ।

Ans. हा दोस्तों आप मोबाइल के मदद से बिजली बिल निकाल सकते है । ऊपर सारी जानकारी दी गई है ।

Ques. 2 = बिजली बिल में अकाउंट नंबर क्या होता है?

Ans. बिजली बिल में अकाउंट नंबर उपभोक्ताओ को जारी किये जाने वाला 12 अंक का यूनिक नंबर होता है ।

Conclusion : तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक करे आसान भाषा में बताया गया है । अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करे ताकि अन्य लोगो को भी पता चल सके की मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है ।

Read this Post –मोबाइल से बिजली बिल कैसे चेक 2023 ? Bijli bill check kare |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *