JCB का असली नाम क्या है||What is Real Name of JCB
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट मे तो दोस्तों आज की पोस्ट मे आपको पता चलेगा की JCB का असली नाम क्या है ? तो दोस्तों कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर JCB ki khudai ट्रेंडिंग मे चल रहा था उस वीडियो मे आपको पिले रंग की मशीन खुदाई कर रहा था यह वीडियो खूब वायरल हुआ था । अगर आप Youtube पर सर्च करे JCB ki khudai तो आपको वीडियो मिल जाएंगे जिसपर मिलियन व्यूज वाले वीडियो मिलेंगे । लेकिन बहुत कम हि लोगो को पता है की पीले रंग की इस गाड़ी का नाम JCB नही है । तो दोस्तों अगर आपको JCB का असली नाम पता लगाना है तो आपको इस पोस्ट को शुरु से अंत तक जरूर पढ़े तभी आपको पता चल पायेगा की JCB का असली नाम क्या है ?
JCB का असली नाम क्या है ?
तो दोस्तों जो लोग खुदाई करने वाली मशीन को JCB कहते है दरअसल वह गलत कहते है क्युकी JCB एक कंपनी का नाम है जो इस मशीन को बनाती है । सब लोग इस मशीन को JCB के नाम से जानते है क्युकी उने इस मशीन का नाम नही पता है और उने लगता है की JCB हि इस मशीन का नाम लेकिन आज की इस पोस्ट मे आपको JCB का असली नाम पता चल जायेगा । तो दोस्तों JCB का असली नाम है Backhoe Loader है । अब आप सोच रहे है की इस वाहन को Backhoe Loader क्यू कहा जाता है तो चलिए दोस्तो मे आपको बताता हु की JCB को Backhoe Loader क्यू कहा जाता है ।
JCB को Backhoe Loader क्यू कहा जाता है ?
तो दोस्तों JCB को Backhoe Loader नाम के पीछे , मशीन के काम करने का तरीका है क्युकी यह मशीन दोनो तरफ से काम करता है । मशीन मे एक तरफ बकैट लगा होता है जो की Backhoe से जुड़ा होता है वही दूसरी तरफ लोडर लगा होता है । दोनो को मिलागे Backhoe loader लगा गया है ।
तो दोस्तों आपको इस पोस्ट मे पता चला है की JCB का असली नाम क्या है ? । अगर दोस्तों यह पोस्ट आपको तोड़ा सा भी अच्छा लगा हो और आपको इस पोस्ट मे तोड़ा भी नॉलेज मिला हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उने भी JCB का असली नाम पता चल सके ।
Conclusion- दोस्तों इस पोस्ट मे बताया गया है की JCB का असली नाम क्या है ?और JCB को Backhoe Loader क्यू कहा जाता है और भी बहुत कुछ इस पोस्ट मे बताया गया है उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो Comment box मे ज़रूर बताये
Himanshu Pathak (Gorakhpur)
HIMANSHU PATHAK is the Founder & Author of lndiadigital.in He is Also Digital Marketer and Youtuber,blogger He Loves to do Blogging related to Technology Android& He is also proficient in Video Editing and Video Making