Hosting kya hota hai ? Hosting kaise kharide ?
Hosting kya hota hai ? Hosting kaise kharide ?
तो दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारे पोस्ट मेंl जैसा कि आप सब जानते हैं कि हम अपने पोस्ट में आपके द्वारा पूछे गए सारे प्रश्नों के जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करते हैं तो ऐसे ही अपने प्रश्नों के उत्तर पाने के लिए हमारी साइट पर रोज विजिट करें l आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ( Hosting kya hota hai aur hosting kaise kharide ) . इसके बारे में जानने के लिए नीचे लिखे गए सभी चीजों को गौर से पढ़ें l आशा करता हूं कि हम आपके सभी प्रश्नों का जवाब अच्छे से दे सकेंगे और आपको समझ आ जाएगा कि Hosting kya hota hai aur hosting kaise kharide.
Hosting Kya Hota hai(होस्टिंग क्या होता है)
Hosting एक प्रकार का ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा आप अपनी जरूरतमंद फाइलों को संभाल कर रख सकते हैं वह भी ऑनलाइन l Hosting का उपयोग आपकी डाटा या किसी भी प्रकार की आपके द्वारा बनाई गई वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है l Hosting Kya Hota hai(होस्टिंग क्या होता है) विभिन्न प्रकार की Hosting कंपनियां आपके द्वारा दिए गए पैसों या ट्रांजैक्शन से सीमित दिनों या महीनों के लिए आपको अपना डाटा स्टोर करने का अवसर प्रदान करती है l Hosting के बारे में अगर आसानी पूर्वक देखा जाए तो यह एक प्रकार की ऐसी ऑनलाइन सेवा है जिसके माध्यम या द्वारा से आप अपने विभिन्न वेबसाइटों के डाटा के ढेर और कंप्यूटिंग संसाधन प्रदान कराई जाती है l Hosting को website Hosting या Web Hosting के नाम से भी जाना जाता है l Hosting Kya Hota hai(होस्टिंग क्या होता है)
Types of Hosting Available (होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं?)
Web Hosting या Hosting भिन्न प्रकार के होते हैं लेकिन हमारे द्वारा आपको मुख्य 4 प्रकार की होस्टिंग के बारे में बताया जाएगा l (होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं?)
पहले नंबर पर आता है शेयर्ड होस्टिंग (shared Hosting) जिसमें आपको single hosting मैं एक ही server के users के बीच साझा किया जाता है l शेयर्ड होस्टिंग (shared Hosting) एक प्रकार का सस्ता होस्टिंग माना जाता है l
दूसरे नंबर पर आता है क्लाउड होस्टिंग (cloud Hosting) इस होस्टिंग की सहायता या इसे उपयोग करके अलग प्रकार के एप्स एवं वेबसाइट का मूल रूप से एक्सेस प्रदान करती है l
(होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं?)
तीसरे नंबर पर आता है ( VPS Server ) वर्चुअल प्राइवेट सर्वर l यह होस्टिंग users के बनाए गए सरवर पर निजी संसाधन provide करता है l (होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं?)या एक प्रकार का ऐसा होस्टिंग है जो काफी ज्यादा viewer या visitors के लिए लाभदायक साबित होता है l
चौथे नंबर पर आता है हमारा जाना माना वर्डप्रेस होस्टिंग ( WordPress Hosting ) या एक प्रकार की ऐसी होस्टिंग है जो अतिरिक्त रूप से टूल्स एवं सर्विस प्रदान कराती है यहां आप अलग-अलग तरह की वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं वर्डप्रेस के द्वारा प्रोवाइड कराई टूल्स की मदद से l (होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं?)
ऊपर दिए गए 4 और स्टिंग्स के बारे में हमने आपको सफलतापूर्वक बता दिया है आशा करता हूं कि आप यही जानने का प्रयास कर रहे होंगे l आगे अब हम आपको बताएंगे कि होस्टिंग कैसे खरीदें ( Hosting kaise kharide )
होस्टिंग कैसे खरीदें ( Hosting kaise kharide )
तो दोस्तों अगर आप भी एक नया वेबसाइट बनाना चाहते हैं या शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको एक प्रकार का domain name लेना पड़ेगा हालांकि यह एक प्रकार का मुख्य रूप से जरूरी होता है l यदि आप पहली बार कोई domain name और Hosting लेते हैं तो आपको यह काफी मुश्किल या कठिन लगेगा l कई प्रकार के bloggers गलती कर बैठते हैं क्योंकि वह domain name किसी सस्ते या ऐसी companies से लेते हैं जो कि जोकि अविश्वसनीय होते हैं और users जिन्होंने वह होस्टिंग ली है वह बाद में पछतावा करते हैंl ( Hosting kaise kharide ) अब हम आपको बताएंगे कि कैसे आप विश्वसनीय कंपनी से Web Hosting और Domain name ले सकते हैं l हम आपको होस्टिंग खरीदने के लिए एक ऐसे विश्वसनीय कंपनी के बारे में बताएंगे जिसका नाम Bluehost है जोकि आपको आपका Hosting और Domain name प्रदान करता है और यदि आप इस कंपनी से अपना domain name लेते हैं तो आपको एक और Domain name मुख्य रूप से फ्री में दिया जाता है जिससे आप कम पैसों में दो तरह की वेबसाइट को एक जगह से कंट्रोल कर सकते हैं l
Bluehost kya hai ? ब्लूहोस्ट क्या है
Bluehost एक प्रकार की ऐसी कंपनी है जो आपको Hosting और Domain name मुख्य रूप से प्रदान करती है यह कंपनी आपको पूरे भारत की सबसे अच्छी एवं भरोसेमंद Hosting plan प्रदान करती है l
इस भरोसेमंद वेबसाइट से Hosting और Domain name खरीदना लोग काफी पसंद करते हैं यह आपको अच्छी सेवाएं एवं सुविधा भी प्रदान करती है Bluehost भारत की एक जानी मानी कंपनियों में से एक मानी जाती है इसमें काफी अच्छी एवं लाभदायक वेबसाइट शामिल है l यह कंपनी आपको काफी कम दाम में ज्यादा स्टोरेज और Domain name प्रदान करती है l तो अगर आप भी Domain name और Hosting खरीदना चाहते हैं तो अपने ब्राउज़र की मदद से आप Bluehost के अपनी खुद की वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं l( Hosting kaise kharide )
FAQs related to Hosting kya hota hai aur hosting kaise kharide
Ques. 1 = होस्टिंग कैसे खरीदें ( Hosting kaise kharide)
Ans. = किस आर्टिकल में हमने आपको 4 प्रकार की हो स्टिक और उन्हें खरीदने के लिए भरोसेमंद कंपनी के बारे में बताया है l ( Hosting kya hota hai aur hosting kaise kharide )
Ques. 2 = होस्टिंग क्या होता है ( Hosting kya hota hai )?
Ans. = तो दोस्तों ऊपर लिखे आर्टिकल में आपको चार पोस्टिंग के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप उन्हें अच्छे से जान सकेंगेl
होस्टिंग क्या होता है ( Hosting kya hota hai )Hosting kya hota hai aur hosting kaise kharide.
Conclusion : आशा करता हूं कि आप को ऊपर दिए गए सारे जानकारी से PhonePe app से पैसा कैसे कमाए के बारे में जानने की भरपूर जानकारी प्राप्त हुई होगी .. ऐसे ही अपने सभी तरह – तरह के प्रश्नों का उत्तर पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर हर दिन visit करें..
धन्यवाद!