ABP News ka Malik kaun hai ? Owner of ABP News Channel

ABP news ka Malik kaun hai

भारत में अगर न्यूज़ चैनलों की बात करें तो Abp news चैनल वाले टॉप पर जरूर आते है और Abp news channel भारत का लोग प्रिय चैनलो में से एक चैनल है । Abp news भारत का बहुत ज्यादा भरोसेमंद चैनल है इसीलिए इसे ज्यादा लोग देखना पसंद करते है ।

इस पोस्ट में आपको बताया जायेगा की Abp news का मालिक कौन है ?, abp news किस देश की कंपनी है ?, Abp news का स्थापना कब हुआ था ? और Abp का फुल फॉर्म क्या है ? यह सब टॉपिक आसान भाषा में बताया जायेगा ।

तो दोस्तों ABP news का नाम सब ने सुना होगा लेकिन बहुत कम ही लोगो को पता होगा की abp news का मालिक कौन है । अगर आपको abp news का मालिक का नाम पता करना चाहते है तो इस पोस्ट को जरूर शुरू से अंत तक जरूर पढियेगा तभी आपको abp news का मालिक का नाम का पता चल पायेगा ।

ABP news का मालिक कौन है ?

तो दोस्तों abp news चैनल का मालिक ABP Group है और ABP Group के मालिक अवीक सरकार है । इनका जन्म कोलकाता में हुआ था और इनके पिता का नाम अशोक कुमार सरकार है यह बिज़नेस के behalf से journalist थे ।

शुरुआत मैं इस चैनल का नाम स्टार न्यूज़ था लेकिन बाद में सन 2012 में इसका नाम बदलकर ABP News रख दिया गया । ABP Group के संस्थापक प्रफुल्ल कुमार सरकार किये थे और इस group की शुरुआत वर्ष 1922 में बंगाल के कोलकाता शहर में हुयी थी ।

ABP News क्या है ?

ABP News भारत का बहुत ही प्रसिद्ध हिंदी न्यूज़ चैनल है और इस चैनल की शुरुआत 18 फरवरी 1998 में स्टार न्यूज़ के नाम से हुआ था और फिर बाद में ABP न्यूज़ नाम रख दिया गया । आज के समय में ABP न्यूज़ चैनल के द्वारा कई अलग अलग भाषाओ में न्यूज़ चलाये जा रहे है ।

ABP News चैनल किस देश की कंपनी है ?

तो दोस्तों abp news भारत का ही चैनल है इस चैनल की शुरुआत 1998 में गयी थी । उस समय उस चैनल का नाम star news था लेकिन बाद 2012 में इसका नाम बदलकर ABP News रख दिया गया । ABP News चैनल भारत का बहुत ही पुराना चैनल है 

ABP News का सीईओ (CEO) कौन है ?

तो दोस्तों abp news का CEO “अविनाश पांडे ” (Avinash Pandey) है और abp news के ओनर ABP group के सीईओ दीपांकर दास पुरकायस्थ है ।अविनाश पांडे ने वर्ष 2005 से ही abp news नेटवर्क ग्रुप से जुड़े हुए है और पिछले 18 साल से इस चैनल के लिए योगदान दे रहे है ।

Conclusion : तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में बताया गया है की ABP News का मालिक कौन है ? इससे रिलेटेड सब टॉपिक आसान भाषा में बताया गया है । अगर आपको इस पोस्ट से तोड़ा भी जानकारी प्राप्त हुई हो तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करें ताकि अन्य लोगो को भी पता चल सके की ABP News चैनल का मालिक कौन है ।