घर बैठे ताजी सब्जियां कैसे मंगवाए
घर बैठे ताजी सब्जियां कैसे मंगवाए
तो हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब l स्वागत है आपका हमारे एक नए पोस्ट में l इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी भी वेबसाइट पर आर्डर कर बाजार से सस्ती सब्जी खरीदने का मौका पा सकते हैं , या बिना घर के बाहर गए आप घर पर ऑनलाइन सब्जियां मंगा सकते हैं तो अगर आप भी ऑनलाइन सब्जी ऑर्डर करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें l-घर बैठे ताजी सब्जियां कैसे मंगवाए
ऑनलाइन सब्जी कैसे खरीदें?
तो जैसा कि आप सब जानते हैं अगर हमें कोई भी सब्जी खरीदनी होती है तो उसके लिए हमें काफी भागदौड़ करनी पड़ती है और ताजी वह हरी सब्जियां खोजनी पड़ती है तो अब आपको रोजमर्रा की चीजों के लिए हर दिन दौड़ने की कोई जरूरत नहीं है घर से बैठे हुए आप भी ऑनलाइन सब्जी मंगवा सकते हैं जी हां, अब अपने भारत में भी ग्रॉसरी और फल सब्जी मंगवाने के लिए बनाए गए हैं टॉप 5 शब्द देश के कई शहरों में है सर्विस इनकी अवेलेबल l पहले लोगों को सामान खरीदने के लिए मार्केट जाना होता था नए-नए टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की सुविधा पाने के बाद इसमें काफी बदलाव लाए गए हैं, अब आप अपने घर पर बैठे हुए अपनी फोन की मदद से घर बैठे सामान ऑर्डर कर सकते हैं l इस पोस्ट में हम आपको टॉप 5 ऑनलाइन एप के बारे में बताएंगे इससे आप रोजमर्रा के सामान को मंगवा सकते हैं lऑनलाइन सब्जी कैसे खरीदें?
Apps to Order vegetables online
Big Basket(घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए)
Big Basket एक भारतीय ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी की सेवा प्रदान करता है यह कंपनी मुख्य रूप से अपने कस्टमर या ग्राहकों को अपना सुविधा प्रदान करती है यहां से आप स्टोर एवं घरेलू आवश्यक वस्तुओं और उससे मिलते जुलते विभिन्न वस्तुओं को मंगा सकते हैं l या ऐप 30,000 से ज्यादा तरह के वस्तुओं पर रोजाना कम पैसों में ऑफर करते हैं l इनके वस्तुओं में फल, स्पेशल फूड ,सब्जियां से लेकर अन्य घरेलू सामान जैसे होम केयर या पर्सनल केयर शामिल हैl या ऐप लगभग 20000 भारतीय किसानों एवं मददगार ओं के साथ काम करते हैं और किसानों के द्वारा उगाए गए फल एवं ताजी सब्जियों को अपने स्टोर में इकट्ठा करते हैं तो यह कंपनी उनमें से अच्छे प्रकार के फल एवं सब्जियां छांट कर पहुंच आती है अपने ग्राहकों तक l(घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए)-Big Basket(घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए)
Grofers(घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए)
Grofers एक प्रकार का ऐसा ऑनलाइन ऐप है जो इन दिनों में काफी जाना माना जा पॉपुलर हुआ है इसकी सुविधा भारत के विभिन्न शहरों में उपलब्ध कराई गई है जिससे आप किसी भी प्रकार की फल एवं सब्जियां मंगवा सकते हैं तथा Grofers का कहना है कि यह लोग काफी कम टाइम और काफी सस्ते दाम में सब्जियां एवं फल आपके घर तक उपलब्ध कराते हैं l-
The Prime Pantry(घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए)
The Prime Pantry एक E-commerce कंपनी जिसका नाम amazon है उस कंपनी का एक भाग है जो कि ग्रॉसरी के सामान को घर-घर तक पहुंचाता है l जैसा कि amazon ऐप से आप वस्तु कपड़े या अन्य चीजें मनाते हैं ठीक उसी तरह आप इस ऐप की मदद से अपने घर पर ग्रॉसरी के पदार्थ मंगा सकते हैं तथा इनके मूल भाव आप आम मार्केट से कर सकते हैं amazon prime ऐप का subscription जिस किसी ने भी लिया होगा तो उनके द्वारा घरेलू पदार्थ या सामग्री मंगाना काफी आसान होगा l
Jio Mart(घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए)
Jio Mart एक ऑनलाइन सब्जी खरीदने का व्यवसाय है जहां आपको भिन्न प्रकार की सब्जियां एवं घरेलू वस्तुओं से लगाए इलेक्ट्रॉनिक्स किचन और दबाव तक की चीजें प्रोवाइड कराई जाती है l यह ऐप आपको फ्री होम डिलीवरी भी देता है l यह ऐप Reliance industries द्वारा लांच की गई है l(घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए)
Supr Daily(घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए)
Supr Daily एक प्रकार का ऐसा ऐप है जहां से आप रोज के उपयोग में लाए जाने वाली सब्जियां एवं घरेलू पदार्थ मंगा सकते हैंl इस ऐप का कहना है कि यदि आप रात के 11:00 बजे किसी भी प्रकार की रोजमर्रा की चीज आर्डर करते हैं तो यह सुबह 7:00 बजे तक आपको आपका ऑर्डर किया गया सामान पहुंचाया जाएगा l
Nature’s Basket(घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए)
Nature’s Basket एक प्रकार का ऐसा ऐप है जिससे आप ग्रॉसरी के अलावा मीट भी ऑर्डर ऑनलाइन करके मंगा सकते हैं l यह ऐप उन भाइयों एवं बहनों के लिए बनाया गया है जो लोग मांसाहारी हैं इस ऐप में आपको शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों प्रकार के चीजें मिल सकती हैं और जैसा कि इसमें फ्रेश मीट प्रोवाइड कराया जाता है तो कंपनी द्वारा दिए गए सीमित समय पर कस्टमर तक पहुंचाया जाता है जिससे ताजा मांस खराब ना हो जो कि इस ऐप को काफी इंटरेस्टिंग बनाता हैl जो भी भाई एवं बहन मांसाहारी एवं शाकाहारी है उन्हें यह ऐप एक बार जरूर इस्तेमाल करके देखना चाहिए और अपना फीडबैक दे देना चाहिए l
FAQs related to घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए
Ques. 1 = क्या app के द्वारा हम लोग सब्जियां मंगवा सकते है ?
Ans. = जी दोस्तों आप ऊपर पोस्ट में दिए गए सारे एप्स की सहायता से आसानी से घर बैठे सब्जियां मंगवा सकते है इस आर्टिकल मे बताया गया है की कैसे आप (घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए)
Ques. 2 = क्या सच में हम सब्जियां ऑनलाइन मंगवा सकते है ?
Ans. = तो दोस्तों यह तो कोई नहीं बता पायेगा की (घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए) है लेकिन इस पोस्ट में हमने आपको सारे ऐप्स के बारे में बताया है । इस पोस्ट मे कुछ तरीके बताया गए है जिसके मदद से आप उन एप्स के द्वारा घर बैठे ऑनलाइन सब्जी मंगवा सकते हैं(घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए)
Conclusion : आशा करता हूं कि आप को ऊपर दिए गए सारे जानकारी (घर बैठे ऑनलाइन सब्जी कैसे मंगवाए) के बारे में जानने की भरपूर जानकारी प्राप्त हुई होगी .. ऐसे ही सारी तरह के प्रश्नों का उत्तर पाने के लिए हमारे वेबसाइट पर हर दिन visit करें..
धन्यवाद!