WPL 2023 : Mumbai Indians ने जीता पहला WPL का किताब ||
WPL 2023 : Mumbai Indians ने जीता पहला WPL का किताब ||
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और न्यू पोस्ट में तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में जानेंगे की WPL का फाइनल मैच कौन जीता ? तो दोस्तों सबको पता होगा की अबकी बार महिला का भी आईपीएल चालू हुआ है और जैसा आईपीएल होता है उसी तरह इनका भी आईपीएल हुआ है ।
तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में बताया गया है की WPL का फाइनल मैच कौन जीता है ? Mumbai Indians Women Vs Delhi Capital Women में से फाइनल मैच कौन जीता है ? क्या mumbai indians women ने WPL फाइनल मैच जीता है ? यह सब टॉपिक आपको इस पोस्ट में कवर किया गया है ।
तो दोस्तों पहला सीजन का WPL में पांच टीम बनी थी और जो की Mumbai Indian Women, Delhi Capital Women, Royal Challengers Bangalore Women, Gujarat Giants Women और UP Warriorz Women .
यही पांच टीम बनी थी आपकी बार Women Premier League में । अगर दोस्तों आप पता लगाना चाहते है की WPL का फाइनल मैच कौन जीता तो आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना होगा तभी आपको पता चल पायेगा की WPL का फाइनल मैच कौन जीता है ?
WPL का फाइनल मैच कौन जीता है ?
तो दोस्तों आपको पता होगा की WPL के फाइनल मैच Mumbai Indians VS Delhi Capital से हुआ था और Mumbai Indians ने WPL का फाइनल मैच जीत हासिल की है ।
तो दोस्तों दिल्ली कैपिटल्स पहले बैटिंग करते हुए हुए 20 ओवर में 131 रन मारे थे और मुंबई इंडियन ने 19.3 ओवर में 3 विकेट गवा कर 134 रन बना WPL का पहला सीजन का किताब अपने नाम कर लिया ।
Mumbai Indians Women ने जीता WPL का पहला किताब ?
तो दोस्तों MIW ने पहली WPL जीत कर WPL का पहला किताब अपने नाम कर लिया और इसका हकतार Nat Sciver-Brunt है जो की 55 गेंदों में 60 रन बनाकर अपनी टीम को विजेता बनाई और Player of the Match भी बनी ।
इसके अलावा Wong और Hayley Matthews ने तीन तीन विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल को 130 रन पर ही रोक दिए । DCW के तरफ से बस तीन ही प्लेयर 20 रन से ज्यादा रन बनाये जो की Lanning 29 गेंद पर 35 रन, Shikha Pandey 17 गेंद पर 27 रन और radha yadav 12 गेंद पर 27 रन बनाकर टीम को तोड़ा बड़ा स्कोर करने मे सहायता की ।
FAQs related to WPL ka final match koun jeeta
Ques. 1 : WPL का फाइनल मैच कौन जीता है ?
Ans. तो दोस्तों WPL का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस ने फाइनल किताब जीता है ।
Ques. 2 : IPL मोबाइल पर फ्री में कैसे देखे ?
Ans. तो दोस्तों कोई भी फ्री में आईपीएल मैच देख सकता है बस उनके पास स्मार्टफोन और नेट रहना चाहिए उसके बाद Jio Cinema tv ऐप को डाउनलोड करके देख सकते है बिलकुल फ्री में ।
Ques. 3 : WPL में कितने टीम थे ?
Ans. WPL का यह पहला सीजन है और पहला सीजन में WPL 2023 में पांच टीम बनी थी ।
Conclusion : तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में WPL से रिलेटेड लगभग सब कुछ बता दिया गया है आसान भाषा में की WPL का फाइनल मैच कौन जीता है । अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो जरूर शेयर करें और कुछ पूछना हो तो कमेंट करके पूछ सकते है ।
Himanshu Pathak (Gorakhpur)
HIMANSHU PATHAK is the Founder & Author of lndiadigital.in He is Also Digital Marketer and Youtuber,blogger He Loves to do Blogging related to Technology Android& He is also proficient in Video Editing and Video Making