India Post payment Bank ,का Atm फ्री में कैसे पाएं 2023
दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में आज के इस लेख में हम आपको India Post Payment bank ka free me Atm kaise paye इसके बारे में चर्चा करेंगे और आपको एटीएम से जुड़ी सभी जानकारी सरल शब्दों में देने की कोशिश करेंगे!
India Post Payment Bank kya hai?
india post payment एक बैंक है जो कि भारत सरकार द्वारा 30 जनवरी 2017 को लांच किया गया था! इसमें आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिलती है जैसे कि आप current account , saving account, india Post payment Bank मैं खुलवा सकते हैं!
India Post Payment bank ka free me Atm kaise paye 2023
India Post payment Bank मैं आपको ATM, के साथ debit card, भी मिलता है यदि आपको किसी कारण नहीं मिला है तो हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप भी अपना ATM कैसे पा सकते हो!
आप सभी को बता दें कि india Post payment का ATM card लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट भी india Post payment Bank मैं होना अनिवार्य है! तभी आप एटीएम कार्ड का लाभ ले सकते हैं! यदि आपका बैंक अकाउंट इसी में है तो आप नीचे बताई गई सभी जानकारी को ध्यान से देख कर अपना Atm आसानी से मंगवा सकते हैं! . सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store ओपन करना है! और IPPB Mobile banking app को डाउनलोड करना है!
. जैसे ही app ओपन हो उसमें अपना castomer I’d और account नंबर डालकर लॉगिन हो होना है!
. यह करने के बाद आपसे कुछ security से रिलेटेड कुछ सवाल पूछे जाएंगे उसको आपको fill करना है!
आप सभी को बता दें कि india Post payment Bank को पूरा मैनेज करने के लिए आपको mpin बनाना होगा!
mpin kya hota h ?
बैंकिंग से संबंधित सभी जरूरी कार्यों को ऑनलाइन करने के लिए यह एक पास कोड है!
बता दे कि मोबाइल बैंकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए mpin का उपयोग किया जाता है!
. अब आपको IPPB mobile Bank को ओपन करना है, और अपना mpin डालकर यानी कोड डालकर app मैं लॉगइन करना है!
लॉगिन होते ही आपको यहां पर सभी सर्विस देखने को मिलेगी जैसे कि आप मोबाइल बैंकिंग app मैं क्या-क्या कर सकते हैं? आप बैंक के सभी सर्विस को यहीं यूज कर सकते हैं!
यह सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आप नीचे की तरफ देखोगे तो आपको my services का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपको डेबिट कार्ड एक ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है.!
परंतु आपको Debit Card का उपयोग करने के लिए कुछ चार्ज देने होंगे जिसका प्राइज लग भग 25 रूपे रखा गया हे! यदि आप डेपिट कार्ड का उपयोग करते हो तो आप के account से 25 रुपए कट जाएंगे फिर आप को IPPB का Atm कार्ड भी मिल जायेगा और आप को बता दे कि आप उस depit card और Atm का उपयोग केवल ऑनलाइन payment के लिए ही कर सकते हो ओर ये Atm केवल इंडिया मे ही वेलिड रहेगा ! इंडिया के बाहर जाकर आप इस Atm का इस्तेमाल नहीं कर सकते!
india post payment Bank का इस्तेमाल आप सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग के लेनदेन करने के लिए ही कर सकते हैं! यह एक तरीके का virtual debit Card है! आपको बता दें कि इस डेबिट कार्ड से आप किसी Atm मशीन से cash नहीं निकाल सकते! इसका इस्तेमाल आप केवल ऑनलाइन शॉपिंग वगैरह और ऑनलाइन लेनदेन के लिए ही कर पाएंगे!
क्या India post payment bank से Google pay और Phone pe बना सकते है ?
दोस्त आप सभी को बता दें कि india Post payment Bank मैं आप डिजिटल बचत खाता खोल सकते हैं! और virtual debit Card के माध्यम से आप phone pay , Google pay, जैसी सेवाओं का आनंद ले सकते हैं! बस शर्तें आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और आपके पास आधार और पैन card होना चाहिए! फिर आप आसानी से डेबिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं!
Himanshu Pathak (Gorakhpur)
HIMANSHU PATHAK is the Founder & Author of lndiadigital.in He is Also Digital Marketer and Youtuber,blogger He Loves to do Blogging related to Technology Android& He is also proficient in Video Editing and Video Making