Bhavishya batane wala khel kya hai

Bhavishya batane wala khel kya hai

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और न्यू पोस्ट में तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Bhavishya batane wala khel kya hai ? तो दोस्तों इस समय आप भी टीवी या मोबाइल पर जरूर देखते होंगे की भविष्य बताने वाला खेल का बहुत ऐड आता होगा लेकिन आपका पता नहीं होगा की यह सही है की गलत ।

इस पोस्ट में आपको भविष्य बताने वाला खेल क्या है ? भविष्य बताने वाला खेल कौन सा है ? क्या भविष्य देखा जा सकता है ? खेल खेल मे भविष्य कैसे जाने ? भविष्य जानने की विद्या क्या है ? यह सब आसान भाषा में बताया गया है ।

अगर दोस्त आपको भी पता लगाना चाहते है की भविष्य बताने का खेल सही है की नहीं तो इस पोस्ट को जरूर शुरू से अंत तक पढियेगा तभी आपको पता चल पायेगा की Bhavishya batane wala khel kya hai ? तो चलिए जानते है की भविष्य बताने वाला खेल क्या है ?

भविष्य बताने वाला खेल क्या है ?

तो दोस्तों भविष्य बताना वाला खेल एक प्रकार का ऐसा खेल होता है जिसके मदद से हम अपना भविष्य जान सकते है । यह पूरी तरह से सच तो नहीं होता है लेकिन खेल को खेल कर आप अपना भविष्य के बारे में तोड़ा बहुत अनुमान लगा सकते है  की आगे आपका भविष्य कैसे हो सकता है ।

तो दोस्तों इंटरनेट पर यदि आप भविष्य बताने वाले खेल क्या है सर्च करते है तो वह आपका बहुत सारे भविष्य बताने वाले खेल का बारे मे आर्टिकल मिल जायेगा जैसा की हस्त रेखा शास्त्र, ज्योतिष शास्त्र  आदि के आधार पर । तो चलिए दोस्तों हम भविष्य बताने वाले खेल कौन कौन से होते है जानते है ।

भविष्य बताने वाले खेल कौन कौन से होते है ?

तो दोस्तों वैसे तो भविष्य बताने वाले खेल बहुत से होते है लेकिन हम आपको मुख्य मुख्य खेलो के बारे बताएँगे जिसके मदद से आप आसानी से अपना भविष्य दिखा सकते है । तो चलिए जानते है उन भविष्य बताने वाले खेलो के नाम ।

हस्त रेखा शास्त्र भविष्य बताने वाला खेल क्या है ?

तो दोस्तों यह नाम से ही पता चल जा रहा है की यह हाथ से सम्बंधित भविष्य बताने वाला खेल है । यह खेल बहुत साल पुराना है जो की काफ़ी समय से चलता आ रहा है और पहले के लोग भविष्य देखने के लिए सबसे ज्यादा इसी खेल का प्रयोग करते थे ।

इस भविष्य बताने वाले खेल में ज्योतिष व्यक्ति के हाथ की लकीर को देखकर उसका भविष्य बताते है . इस भविष्यवाणी में हाथ की हथेली के आकार देखकर ज्योतिष उसके भविष्य के बारे में बताते है । यह हर कोई नहीं कर सकता  इसके लिए ज्योतिष का ज्ञान होना जरुरी होता है ।

सपने के आधार पर भविष्य बताने वाला खेल क्या है ?

तो दोस्तों आपको पता होगा की हिन्दू धर्म में सपने को बहुत महत्व दिया जाता है  और सुबह का सपना किसी भी प्रकार के आये वह कोई ना कोई संकेत जरूर बताता है । सपने के आधार पर भी आप भविष्य देख सकते है ।

यह भी बहुत पुराना भविष्य बताने वाला खेल है पहले के लोग मानते थे की सुबह के सपने एकदम सच मानते थे । सुबह के सपने के आधार पर भविष्य मे होने वाले घटनाओ के बारे में ज्योतिष पता लगा लेते थे ।

तो दोस्तों ऐसे ही बहुत सारे भविष्य बताने वाले खेल और भी होते है जो इसी तरह से खेले जाते है । इस समय ऑनलाइन में इसका उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है जैसे की Dream 11. Dream 11 पर आप प्रेडिक्शन ही करते है ।

FAQs related to bhavishya batane wala khel kya hai

Ques. 1 : भविष्य बताने वाले खेल पर भरोसा कर सकते है की नहीं ?

Ans. तो दोस्तों यह तो कोई नहीं कह सकता की एकदम सही भी ज्योतिष बताते है लेकिन तोड़ा बहुत सही बताते है इससे संकेत ले सकते है एकदम से भरोसा नहीं कर सकते है।

Ques. 2 : भविष्य बताने वाला खेल सुरक्षित है की नहीं ?

Ans. ऐसे बहुत से भविष्य बताने वाले खेल है जो की गवर्नमेंट द्वारा अप्रूवल है तो उसपर भरोसा कर सकते है लेकिन इस समय बहुत से फ्रॉड चाल रहे है  अगर आप उसमे फस गए तो बहुत कुछ हो सकता है ।

Conclusion : तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में भविष्य बताने खेल क्या है इससे रिलेटेड लगभग सब टॉपिक आसान भाषा में बता दिया गया है और अगर आपको कुछ भी पूछना हो तो कमेंट करके जरूर पूछ सकते है  । यह पोस्ट अगर अच्छी लगी हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें   ताकि उन लोगो को भी पता चल सके की भविष्य बताने वाला खेल क्या है ?