Barcode क्या होता है||What is Barcode

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम जानेगे Barcode के बारे मे अगर मैं आपसे पूछ लूं कि Barcode क्या होता है और ये काम कैसे काम करता है। तो आप जरूर यही बोलेंगे की ये कुछ लाइन होती है , मॉल , दुकान आदि में उपयोग होता है। जब कभी भी अगर आप किसी Mall या कोई दुकान गए होंगे और अगर कोई सामान ख़रीदा होगा तो आपके के नज़र में कुछ काली काली सीधी lines देखी होंगी । आकिर ये अजीब से दिखने वाली lines आखिर है क्या ? आपने ये भी देखा होगा की जब वो दुकान के लोग जो बिलिंग करते है वो उस लाइन को स्कैन करते है और हमें हमारा समान का बिल देते है. अब बात आती है की वो लाइंस क्या है और उनका क्या काम होता है Barcode क्या होता है||What is Barcode

उम्मीद करता हु की आपको अच्छे से समझा सकू।।

Barcode क्या है ?बारकोड क्या काम करता है?

अगर हम Barcode ko Hindi me जान ने की बात करें तो हम ये कह सकते हैं की ये एक ऐसा कोड है जो की अंक और लाइंस के तरह प्रस्तुत किया जाता है , ये लाइंस आपस में parallel रहते हैं और ये किसी भी किसी भी वस्तु के पीछे तरफ लगा होता है।-Barcode क्या है ?बारकोड क्या काम करता है?

लेकिन सचाई में इससे भी ज्यादा है Barcode System किसी भी बिज़नेस में काफी सहायक साबित होते हैं । इनके द्वारा बड़े कंपनी अपने मॉल को ट्रेक कर सकते हैं । उनके मूल्य और बचत के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं ।इसका इस्तमाल कंपनियों ने अपने संगठक यानी कंप्यूटर में कर अपने मुनाफे को बढ़ा सकते हैं।-Barcode क्या है ?बारकोड क्या काम करता है?


बारकोड का मतलब क्या होता है?

जिस लाइन्स को देखकर हम इतने परेसान हो जाते हैं वो और कुछ नहीं बल्कि अंक और डाटा को दर्शाते हैं ।जिन्हें किसी Barcode Scanner से आसानी से पढ़ा जा सकता है और उस डाटा को कंप्यूटर में बड़ी आराम से डाला जा सकता है, इससे दोनों समय और शारीरिक परिश्रम की बचत होती है और इसमें गलती होने की भी बहुत कम आशा होती है।

जब पहले Barcode मार्केट में आया था तब ये केवल 1 – Dimensional design ही था जिसमे केवल काली लकीरें ही थी और जिसे बड़ी आसानी से Barcode Scanner की मदद से पढ़ा जा सकता था। लेकिन समय के साथ साथ इनकी pattern में भी काफी बदलाव आ चुके हैं, आजकल ये बहुत से प्रकार और भिन्न लंबाई में उपलब्ध है और जिसे हमारे स्मार्ट फोन से भी पढ़ा जा सकता है ।

Barcode का इतिहास (History of Barcode)

आपको समझ में आ गया होगा की ये Barcode क्या है, तो चलिए आगे बढ़ते है, Barcode का इतिहास काफी लम्बा और बड़ा रोचक रहा है ये आज से करीब 70 साल पहले आविस्कर हो चूका है, जैसे – जैसे Technology बदल रही है वैसे- वैसे इसमें भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। और आगे भी मिलता रहेगा।

हमारे वैज्ञानिक ज्यादा से ज्यादा रिजल्ट देने की सोच रहे है इस Machine readeable code में. अगर इसके पीछे की कहानी के बारे में हम बात करें तो आपको ये जन के बड़ा आश्चर्य होगा की इसका आविस्कर 1949 में किसी समुद्र तट के निकट हुआ था।-Barcode का इतिहास (History of Barcode)

जब Joseph Woodland जी एक Mechanical Engineer थे Drexel University में सबसे पहले कुछ parallel lines को बनाया जो की Morse Code से काफी मिलता झूलता था। उनके एक दोस्त जिनका नाम Bernard Silver था तो joseph Woodland उन्हें एक सवाल का हल ढूंडने को कहा था, और Woodland इसी बारे में सोच रहे थे ।-Barcode का इतिहास (History of Barcode)

Bernard Silver ने कहीं ये सुना था की किसी दुकान के मालिक ने Drexel University के डीन को एक ऐसे System design करने को कहा था जिससे की दुकान के समान का अच्छा से मूल भाव अपने आप से हो सके। इसी समस्या का हल ढूंडते ढूंडते उन दोनों ने सबसे पहले Barcode का आविष्कार किया था। जिससे उनके नाम में एक Patent सन 1952 बन गया था । उनके Method का नाम “Classifying Appratus and Method“ रखा था। धीरे धीरे इस नयी technology को लोगों ने अत्यधिक खूब पसंद किया , जिससे प्रेरित या जागरूक होकर कई कंपनी ने Barcode Technology के ऊपर काम किया। कई तो इसे इस्तमाल करने में कामयाब भी नहीं हो सके लेकिन सबसे बड़ी उपलब्धि तब मिली जब सन 1966 में National Association of Food Chains (NAFC) ने इस technology का इस्तमाल automated checkout system में किया।

मध्य 1970 में NAFC ने U.S Supermarket Ad Hoc Committee establish किया Uniform Grocery Product Code के ऊपर। जिन्होंने barcode को और ज्यादा develop किया और 11 digit कोड को standardized किया किसी product को identify करने के लिए। https://lndiadigital.in/2023/03/jio-5g-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-2023-jio-5g-activation/

आकिर वो दिन आ ही गे जब दुनिया में सबसे पहली बार 26th June 1974 में पहला barcode स्कैन किया गया Troy, Ohio में.और समय के साथ साथ Barcode की Technology में काफी बदलाव आये और नयी नयी फीचर्स भी जोड़ दिए गए जिससे ये और ज्यादा बेहतर और आसान हो गया इस्तमाल करने के लिए।

बारकोड कैसे बनाएं?

यदि आप यह post पढ़ रहे हैं तब जायज सी बात है की आपको भी अपने लिए या आपके किसी दुकान के लिए Barcode बनवाना चाहते है. ऐसा करना काफी आसान है और आप कुछ ही पल में ही Barcode बनवा सकते हैं।-बारकोड कैसे बनाएं?

आपके जानकारी के लिए बता दूँ की ऐसे कई ऑनलाइन विकल्प मौजूद है जहाँ से की आप फ्री में बारकोड बना सकते है. नीचे मैंने इसी के विषय में जानकारी प्रदान कर रहा हु।

आपको अपने ब्राउज़र में जाके सर्च करना है ,

  • बारकोड रीडर कैसे बनाए

आपको कई लिंक मिलेंगे उनमें से अच्छी रेटिंग pe jaake अपनी जानकारी दे, आपको जल्द से जल्द आपकी कोड मिल जाएगी।

Barcode क्या होता है||What is Barcode

Read This Post also-https://lndiadigital.in/2023/03/jio-5g-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-2023-jio-5g-activation/

HimanshuPathak

Himanshu Pathak (Gorakhpur) HIMANSHU PATHAK is the Founder & Author of lndiadigital.in He is  Also  Digital Marketer and Youtuber,blogger He Loves to do Blogging related to Technology Android& He is also proficient in Video Editing and Video Making

One thought on “Barcode क्या होता है||What is Barcode

  • March 20, 2023 at 7:07 pm
    Permalink

    Excellent blog post. I definitely appreciate this website. Continue the good work!

Comments are closed.