ATM का अविष्कार कब हुआ! ओर किसने किया?
ATM का अविष्कार कब हुआ! ओर किसने किया?
दोस्तों एटीएम मशीन एक नकद निकासी मशीन ! एटीएम मशीन के जरिए हम अपने बैंक में जमा हुए पैसे को कभी भी निकाल सकते हैं! यदि कभी किसी कारण हमारे जिले के बैंक बंद होते हैं तो हमें पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन की आवश्यकता पड़ती है। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको ATM मशीन का आविष्कार किसने किया! ओर कब किया इस टॉपिक पर चर्चा करेंगे! और आपको एटीएम मशीन से जुड़ी सभी जानकारी देने की कोशिश करेंगे!
ATM मशीन क्या है?
दोस्तो आप को बता दे की ATM मशीन एक ऑटोमेटिक बैंकिंग मशीन है! जो कि ग्राहकों को
वित्तीय हस्तांतरण से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराता है। दोस्तों एटीएम मशीन की मदद से हम बिना बैंक में जाए एटीएम कार्ड के मदद से अपने पैसे निकाल सकते हैं! और पैसों को जमा भी करा सकते हैं!
एटीएम मशीन की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहती है! यानी हम किसी भी समय बिना बैंक जाए ATM कार्ड की मदद से पैसे निकाल सकते हैं! और भी कई काम कर सकते हैं जैसे! अपने बैंक खाते की जानकारी ले सकते हे, आप के बैंक अकाउंट में कितना धन है यह सब आप बिना बैंक जाए एटीएम की मदद से चेक कर सकते हो!
आप को बता दे की ATM मशीन को कई देशों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है! जैसे कि
कनाडा शहर में एटीएम मशीन को ABP Automated Banking Machine के नाम से जाना जाता है! ओर ATM मशीन को यूनाइटेड स्टेट में Automated Teller मशीन के नाम से जाना जाता है!
ATM का अविष्कार किसने और कब किया!
दोस्तो ATM का अविष्कार सन 1967 को
जॉन शेफर्ड-बैरन ओर उनकी टीम ने किया था! जॉन शेफर्ड बैरन का जन्म 23 जून 1925 को लंदन में होए !
एटीएम मशीन का इतिहास!
दोस्तो आप ये सोच रहे होंगे की जॉन शेफर्ड-बैरन के दिमाग मे ATM मशीन का आविष्कार करने का आईडिया कैसे आया तो दोस्तो आप को बता दे की जब यह एक दिन अपना कैश निकालने के लिए बैंक गए तो काफी देर लाइन में लगने के बाद भी उन्हें केश नही मिला! दरअसल उस दिन बैंक ऑफ था! फिरौन के माइंड में एक आईडिया पिक किया ओर बैरन ने सोचा की जब एक मशीन से कॉपी निकाली जा सकती है! तो क्यों ना मैं एक ऐसी मशीन बनाओ जिससे कैश निकालना जा सके! लोगों को बैंक में जाने की आवश्यकता भी ना पड़े! तब से ही उन्होंने और उनकी टीम ने इस पर काम करना स्टार्ट कर दिया दोस्तों आपको बता दें कि ATM मशीन की शाखा पहली बार 27 जून 1967 लंदन मे लगाया गया था!
दोस्तों आपको बता दें कि सबसे पहले एटीएम मशीन का प्रयोग अंग्रेजों द्वारा किया गया था! अंग्रेजों ने लंदन, यूनाइटेड, किंगडम, जैसे बड़े शहरों में और अपने टाउन शाखा में बार्कलेज बैंक के जरिए सबसे पहले एटीएम मशीन का प्रयोग किया!
दोस्तों यदि बात करें वर्तमान की तो आप सभी को पता ही होगा एटीएम मशीन हम सबकी डेली लाइफ मैं प्रयोग होती है! हम एटीएम मशीन के जरिए बिना बैंक में जाए अपने केश की जानकारी एटीएम के जरिए आसानी से ले सकते हैं। एटीएम मशीन से हम लाख रुपए से ज्यादा की लेनदेन आसानी से कर सकते हैं!
भारत में पहला एटीएम कब लगा !
यदि बात करे भारत में पहला एटीएम मशीन लगने की तो आपको बता दे भारत में पहला मशीन मुंबई में सन 1997 को HCBC के द्वारा स्थापित किया गया था!
दोस्तो हम ने आप को इस लेख के माध्यम से ATM मशीन की सभी जरूरी जानकारी सरल और आसान शब्दों में देने की कोशिश की है! हम उम्मीद करते हैं कि आपको एटीएम मशीन से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख के जरिए मिल गई होगी!
Himanshu Pathak (Gorakhpur)
HIMANSHU PATHAK is the Founder & Author of lndiadigital.in He is Also Digital Marketer and Youtuber,blogger He Loves to do Blogging related to Technology Android& He is also proficient in Video Editing and Video Making