4G mobile में 5G कैसे चलाएं?
4G mobile में 5G कैसे चलाएं?
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे इस लेख में जैसा कि आपको पता होगा कि इंटरनेट के बढ़ते हुए वातावरण के कारण इंडिया में 5G लॉन्च हो चुका है! आपको बता दें कि 2023 मे पूरे देश भर में 5G सर्विस चालू हो जाएगी! ओर 5G की इंटरनेट स्पीड 4G के मुकाबले 10 गुना ज्यादा रहेगी ! यदि आपके पास 4G मोबाइल है तो क्या आप 5G इंटरनेट का लाभ उठा सकते हे? 4G मोबाइल मे 5G सिम केसे चला सकते हे ! ये सभी जरूरी जानकारी आज हम आप को इस लेख के माध्यम से सरल शब्दों में बताने की कोशिश करेंगे! 4G mobile में 5G कैसे चलाएं?
kya 4G mobile में भी चलेगा 5G net?
दोस्तो आप को बता दे कि आपके 4G मोबाइल मे 5G इंटरनेट तो नही चला सकते आप की 5G सिम भी 4G के बराबर ही काम करेगी! 5G सिम चलाने के लिऐ आप के फोन में 5G बैंड होना चाहिए! दोस्तो आप को बता दे कि बहुत सारे ऐसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन आते हैं जिनमें 5G कनेक्टिव रहता है! यदि आपको भी जानना है कि आपका फोन मैं 5G कनेक्टिव है तो हम आपको बताते है!
4G SIM पर कैसे मिलेगी 5G सर्विस ?
दोस्ती यदि आप को अपने 4G सिम मे 5G सर्विस लेनी हे to आप को अपने फोन की सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करना होगा! आइए जानते हैं कि आपको क्या बदलाव करना है!
. सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग मैं जाए !
. सेटिंग में जाने के बाद मोबाइल नेटवर्क की सेटिंग को चुने!
. फिर उस सिम को सेलेक्ट करें जिसमें आप को 4G की जगह 5G ऑन करना है!
. फिर आप के सामने एक ऑप्शन Preferred network होगा उसे सेलेक्ट करें!
. इसके बाद टाइप के ऑप्शन पर टेप करे ओर 5G network टाइप चुने!
. इतना करने पर यदि आपके क्षेत्र में 5G शुरू हो गया होगा तो कुछ ही मिनटों में स्टेटस बार में 5G दिखने लगेगा!
4g mobile को 5G में कैसे बदले?
दोस्तों आपको बता दें कि आज के समय में हर घर में कम से कम एक 4G मोबाइल तो होता ही है! लेकिन जब से भारत में 5G आया है! तो सभी 4G यूजेस यह ख्याल जरूर आया होगा कि अपने 4G मोबाइल को 5G में कैसे बदलें! परंतु दोस्तों आपको बता दें कि 4G मोबाइल को 5जी में बदलने के लिए आपके फोन में 4G बैंड के साथ 5G बैंड होना भी जरूरी है! यदि आपके फोन में 5G बैंड है तो आप आसानी के साथ कुछ सेटिंग करके अपने 4G फोन को 5G मोबाइल बदल सकते हैं! और आपके फोन में 5G बैंड नहीं है तो आप अपने पुराने 4G फोन को 5जी में नहीं बदल सकते!
4G सिम कार्ड को 5G में केसे बदले?
दोस्तो आप के पास भी 1 4G सिम हे! ओर आप अपनी 4G सिम को 5G मैं अपग्रेड करना चाहते हो तो आप आप अपने जिले के नजदीकी
centar में जाकर अपग्रेड करवा सकते हैं! दोस्तो 1 बात का ध्यान रखे जब भी आप अपनी 4G सिम को करवाने जाए तो सिम में बैलेंस ना हो! क्यों की दोस्तो आप अपनी अपनी सिम को 5G में अपग्रेड करवाते हो तो आप का पुराना बेलेंस नही आता फिर आप को को 5G सिम का मजा लेने के लिऐ न्यू रिचार्ज करवाना होगा इस लिऐ 4G सिम का रिचार्ज खत्म होने के बाद ही अपनी सिम को 5G में अपग्रेड करवाएं!
क्या 4G sim को 5G में upgrade करवाना जरूरी है?
दोस्तो आप सभी को बता दे कि जब 2G नेट आया था फिर कुछ टाईम बाद ही 2G को 3G में कनवर्ट किया फिर 4G सिम आने के बाद हमारी सिम ऑटोमेटिक 3G से 4G में कनवर्ट कर दी गई! इसे दोस्तो बात जब 4G सिम को 5G में बदलने की हे तो 1 न्यूज के मुताबिक किसी भी यूजर को अपनी सिम को अपग्रेड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी! जैसे ही उन के इलाके में 5G आ जायेगा तो उनकी सिम एटोमेटिक 4G से 5G कनवर्ट हो जायेगी!
Read this Post Also-https://lndiadigital.in/2023/03/jio-5g-%e0%a4%8f%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-2023-jio-5g-activation/
Himanshu Pathak (Gorakhpur)
HIMANSHU PATHAK is the Founder & Author of lndiadigital.in He is Also Digital Marketer and Youtuber,blogger He Loves to do Blogging related to Technology Android& He is also proficient in Video Editing and Video Making