Best Cars Under 12 Lakh in India

दोस्तों आप अगर इस साल कार लाने की सोच रहे हो तो और आपका बजट 10 या 12 लाख के अंदर है तो हम आपको आज इस लेख के माध्यम से इंडिया की बेस्ट कार बताएंगे इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से बेहतरीन कार की पहचान कर लेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

Best Cars Under 12 Lakh in India

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको एक एक करके बेहतरीन और आपके बजट में आने वाली सभी कार की जानकारी विस्तार से देंगे

Mahindra Scorpio Classic

स्कॉर्पियो क्लासिक कार मे आपको 2.2 लीटर,
और 4 सिलेंडर एमहॉक डीजल का इंजन मिलता है जोकि आपकी कार में 130 bhp की पावर और 300 NM का tark उत्पन्न करता है इस कार में स्पीड 6 मैनुअल का एकमात्र ट्रांसमिशन विकल्प है महिंद्रा कंपनी द्वारा इस कार की कीमत 11.9 लाख रुपए रखी गई है!_

All New Honda City

इस कार मे आप को बेस्ट 2 पावर ट्रेन के विकल्प मिलते हे चार सिलेंडर, नेचुरली एसपी रेटेड पेट्रोल इंजन, और एक 1.5 लीटर , इनलाएइन, मिलता हे जो की 119 bhp की पावर और 145 nm का टॉर्क निकालता हे होंडा सिटी कार मे आप को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता हे जो की आप की यातरा की जर्नी को आसान बनाता हे 11.99 लाख रूपए इसकी S वेरिएंट की कीमत रखी गई हे

honda WR-V

इस कार मे आप को पेट्रोल का ऑप्शन और साथ ही 1 डीजल इंजन मिलता हे पेट्रोल इंजन 1199 सीसी का हे और डीजल इंजन 1498सीसी का हे और wrv कार के माइलेज की बात करें तो 16.5 से 23.7 किमी हे कार की लम्बाई 3999mm, और चौड़ाई 1734 और वहिलबेस 2555 हे इस कार की कीमत 9.11 लाख रखी गई हे

Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति ग्रैंड विटारा कुल 17 वेरिएंट्स मैं उपलब्ध है! इस कार में आपको फुल टाइप पेट्रोल, और इंजन 490 सीसी, सिलेंडर की संख्या 3, और 9.1 18 bhp (बीएचपी) पॉवर मिलता है! मारुति सुजुकी कार में आपको 5 सीटिंग कैपेसिटी ,ऑटोमेटिक सिस्टम फुल टैंक क्षमता एसयूवी बॉडी टाइप सभी फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलेंगे कार की प्राइस 10.45 लाखों रुपए रखी गई है!

Hyundai Creta 

हुंडई क्रेटा में सिटी माइलेज की बात करें तो 18.0 किमी/ लीटर माइलेज मिलता है इंजन सीसी 4093, सिलेंडर की संख्या 4, 113.45 bhp अधिकतम पावर सीटिंग कैपेसिटी 5, फुल ऑटोमेटिक एंड लग्जरी सिस्टम सर्विस कॉस्ट (औसत 5 साल) 4,040 रुपए में यह सभी फीचर्स आपको इस कार में मिलते हैं और इसकी प्राइस की बात करें तो 10.64 लाखों रुपए रखी गई है!

HimanshuPathak

Himanshu Pathak (Gorakhpur) HIMANSHU PATHAK is the Founder & Author of lndiadigital.in He is  Also  Digital Marketer and Youtuber,blogger He Loves to do Blogging related to Technology Android& He is also proficient in Video Editing and Video Making