Discord Server kya hai||Discord क्या है ?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और न्यू पोस्ट मे तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मैं हम जानेंगे की Discord Server क्या है ? तो दोस्तों जो लोग गेमिंग के फील्ड से होंगे उन लोगो को जरूर पता होगा की discord server क्या होता है लेकिन उसका सही से उपयोग नहीं पता होगा । आज के इस पोस्ट मे आपको discord server के बारे मे सब कुछ बताया जायेगा इसीलिए आपको इस पोस्ट को जरूर शुरू से अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको पता चल पायेगा की discord server क्या है ?

Discord क्या है ? Discord kya hai ?

Discord यह एक तरह के सोशल मीडिया के तरह का है जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि लेकिन इन सब पर आप प्राइवेट message करते है जो की आपके और दूसरे व्यक्ति के बिच मे रह सकता है लेकिन डिसकॉर्ड सर्वर मे ऐसा नहीं है ।

Discord मे message करने के लिए सबसे पहले आपको कोई सर्वर मे ज्वाइन होना पढता है जैसे की आप गेम मे इंटरेस्ट रखते है तो आपको gaming commmunity server मे ज्वाइन हो सकते है और यहाँ आप प्राइवेट message नहीं कर सकते है ।

जो भी message करेंगे सभी members को दिखाई देखा जो लोग server मे रहेंगे। यहां पर आप Normal Text Message के साथ साथ Voice Chat, Images और Videos भी Chat मे भेज सकते है।

Discord Server क्या होता है? Discord Server kya hota hai?

Discord क्या होता है यह पता चल ही गया होगा discord का उपयोग जो भी लोग करते है वह अपना डिस्कशन या कुछ भी बाते करने के लिए Discord Group होता है उसी को Discord Server कहते है । जैसे की हम whatsapp पर group बनते है या telegram पर group बनाते है उसी तरह हम discord पर group बनाते है और उसी को discord server कहते है ।

Discord डाउनलोड कैसे करें ? Discord kaise download kare ?

तो दोस्तों discord और discord server क्या होता है अब आप जान ही गए होंगे अब हम लोग जानते है की discord कैसे डाउनलोड करे ?

• सबसे पहले आपको कोई भी अपने Browser मैं Discord सर्च करना है और पहले website पर click कर देना है ।

• उसके बाद आपको दो option दिखेगा डाउनलोड करने के लिए पहला Windows और दूसरा Android । अगर आपको लैपटॉप मे डाउनलोड करना है तो Windows वाले बटन मे click करे और आपको मोबाइल मे डाउनलोड करना है तो android वाले option पर वलीक कर देना है।

• जैसे ही आप बटन पर click करते है discord डाउनलोड होने लगेगा और उसके बाद आपको इनस्टॉल कर लेना है ।

तो दोस्तों आप इस तरह से discord आसानी से डाउनलोड कर सकते है अपने मोबाइल मे या लैपटॉCallin

Discord के फीचर क्या क्या है ? Discord ke koun koun se features hai ?

• Text and Voice Channel

• High quality Voice Communication

• Live Streaming & Screen Sharing

• Can Create Rooms

• Custom Services

• Voice & Video Calling

तो दोस्तों आपको इस पोस्ट discord के बारे मे लगभग सब कुछ आसान भाषा मे बता दिया गया है अगर आपको कुछ भी दिखत होता है तो आप कमेंट कर सकते है मे जरूर रिप्लाई कर दूंगा ।

Conclusion : तो दोस्तों आपको इस पोस्ट Discord क्या है ?, Discord Server क्या होता है?,Discord डाउनलोड कैसे करें ?, Discord के फीचर क्या क्या है ? यह सब टॉपिक आसान भाषा मे बताया गया है ।

HimanshuPathak

Himanshu Pathak (Gorakhpur) HIMANSHU PATHAK is the Founder & Author of lndiadigital.in He is  Also  Digital Marketer and Youtuber,blogger He Loves to do Blogging related to Technology Android& He is also proficient in Video Editing and Video Making