VI me Free me Callertune kaise lagaye 2022
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और न्यू पोस्ट में तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे की VI मे फ्री में callertune कैसे लगा सकते है ? VI का फुल फॉर्म वोडाफोन है इसको शार्ट मे VI बोलते है । अगर आपको VI में फ्री में Caller Tune लगाना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना होगा तभी आपको पता चल पायेगा की VI में फ्री में Caller Tune कैसे लगा सकते है ।
कुछ समय पहले ही विडाफोन और आईडिया दोनों टेलीकॉम कंपनी के आपस में मर्ज़ हो जाने के कारण काफ़ी नए Features और Service आये है और इसमें एक सवाल है की VI में फ्री में कैसे caller tune लगाए । तो चलिए जानते है की vi में कैसे caller tune लगाए ।
VI me Free me Callertune kaise lagaye 2022
VI में caller tune लगाने के बहुत से तरीके है लेकिन हम आपको सबसे आसान तरीका बताएँगे जिसके मदद से आप आसानी से VI में फ्री में caller tune लगा सकते है । तो चलिए जानते है की App के मदद से VI में फ्री में caller tune कैसे लगाए ।
VI में Caller Tune कैसे लगाए App के मदद से
- सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में VI app डाउनलोड करना है ।
- डाउनलोड करने के बाद उस ऐप को खोलना है और Callertunes ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद आपके सामने caller tunes का dashboard खुल जायेगा जिसमे आपको ऊपर सर्च बटन पर क्लिक करना है और अपना मनपसंद caller tune सर्च करना है ।
- फिर आपको उस caller tune गाने पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको caller tune अपने फ़ोन नंबर पर सेट करने के लिए set बटन पर क्लिक कर देना है ।
- अब आपको caller tune plan select करना है और फिर set पर क्लिक कर देना है ।
- अगर आपके नम्बर पर अनलिमिटेड पैक वाला रिचार्ज है तो आपका एक भी रुपया नहीं कटे का और बैलेंस वाला होगा तो पैसा कट जायेगा ।
- उसके बाद आपको कोई भी plan पर क्लिक करके कन्फर्म कर देना है ।
- Confirm पर क्लिक करते ही आपके नंबर पर वही caller tune लग जायेगा ।
तो दोस्तों आप इस तरह आसानी से vi नंबर पर caller tune लगा सकते है और भी बहुत से तरीके है लेकिन यह तरीका सबसे बेस्ट है और सबसे आसान भी । तो दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से तोड़ा भी सहायता मिला हो तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करे ताकि अन्य लोगो को भी पता चल सके की vi में फ्री में caller tune कैसे लगाए ।