Canva se paisa kaise kamaye 2022
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और न्यू पोस्ट में तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की Canva ऐप क्या है और इससे पैसा कैसे कमा सकते है । अगर आप graphic designer है या logo बनाते है तो आपको Canva ऐप के बारे मे जरूर पता होगा अगर नही पता है तो आपको इस पोस्ट को शुरु से अंत तक जरूर पढ़े तभी आपको पता चल पाएगा की Canva ऐप क्या है ।
अगर दोस्तों आप Canva ऐप का इस्तेमाल करते है तो आपको पता तु की Canva ऐप का इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है । इसके लिए आपको पोस्ट के अंत तक जरूर रहना होगा तभी आपको पता चल पायेगा की Canva ऐप से पैसा कैसे कमा सकते है । तो चलिए अब हम जानते है की Canva ऐप क्या है ।
Canva ऐप क्या है ?
तो दोस्तों Canva एक Graphic Designer ऐप है जहा पर आप logo, graphic design, Youtube thumbnail making, Facebook cover page, poster आदि बहुत कुछ बना सकते है । इस ऐप मे आप बहुत आसानी से कुछ भी बना सकते है जो की एक Beginner भी कर सकता है ।
Canva ऐप से पैसा कैसे कमाए ?
अभी तक आपको पता चला है की Canva ऐप क्या है अब हम जानेंगे की Canva ऐप से पैसा कैसे कमा सकते है । अगर आप Canva ऐप पर graphic design, Youtube thumbnail, poster आदि बना लेते है तो आप Canva से पैसा कमा सकते है । तो चलिए अब हम जानते है Canva ऐप से पैसा कैसे कमा सकते है ।
Fiverr की मदद से :
अगर दोस्तों आप Canva के मदद से प्रोफेशनल designs बना लेते है तो आप Fiverr के मदद से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है । इस वेबसाइट पर आप किसी भी Designs जैसे की Poster, Template आदि आसानी से बेच सकते है । अगर किसी को Poster, Template, Resume की जरूरत होता है तो वह fiverr पर आता है और freelancer को अपना project देता है । Fiverr पर अकाउंट बनाना बहुत हि आसान है । Fiverr पर अकाउंट बनाने के लिए आपको fiverr.com पर जाना है और अपनी Profil (Gig) बना लेना है । उसके बाद आपको काम मिलना स्टार्ट हो जायेगा ।
Upwork के मदद से :
तो दोस्तों Upwork एक बहुत हि famous freelancing वेबसाइट है जिसे कभी लोग इस्तेमाल करते है । Upwork पर beginner आसानी से वर्क स्टार्ट कर सकते है और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है क्युकी इस वेबसाइट पर उतना competition नही है और आपको जल्द से जल्द काम मिल जायेगा । आपको Upwork पर अकाउंट बना लना है प्रोफेशनल अकाउंट बनाये जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा काम मिल सके ।
तो दोस्तों आप इस तरह से आसानी से Canva के मदद से पैसा कमा सकते है । अगर दोस्तों आपको इस पोस्ट से तोड़ा भी सहायता मिला हो तो आप इस पोस्ट को जरूर शेयर करे ताकि अन्य लोगो को भी पता चल सके की Canva से पैसा कैसे कमा सकते है ।
Himanshu Pathak (Gorakhpur)
HIMANSHU PATHAK is the Founder & Author of lndiadigital.in He is Also Digital Marketer and Youtuber,blogger He Loves to do Blogging related to Technology Android& He is also proficient in Video Editing and Video Making