Debt Fund क्या होता है ?Debt Fund कितने प्रकार के होते है

Debt Fund क्या होता है ?Debt Fund कितने प्रकार के होते ह

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और न्यू पोस्ट मे तो दोस्तों आज के पोस्ट मे हम जानेंगे की Debt Fund क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते है । Debt Fund का नाम आप कही ना कही जरूर सुने होंगे लेकिन आपको पता है की Debt Fund क्या होता है । अगर आप जानना चाहते है की Debt Fund क्या होता है और कितने प्रकार के होते है तो इस पोस्ट को जरूर शुरु से अंत तक पढ़िएगा तभी आपको पता चल पायेगा की Debt Fund क्या होता है और कितने प्रकार के होते है ।

Debt Fund क्या होता है ?

तो दोस्तों Debt का साधारण सा मतलब है की Loan जिस तरह से किसी को एक कार को खरीदने के लिए बैंक से कर्ज लेने पर उसका ब्याज देना पड़ता है ठीक उसी तरह से निवेशक Debt Fund के माध्यम से पैसा निवेश करके उस पर ब्याज प्राप्त करता है ।
Debt Fund को हिंदी में कर्ज फंड कहा जाता है । डेब्ट फंड सरकारी उपक्रमों और कंपनियों की फिक्स इनकम सिक्योरिटी में निवेश करते है । इसके अंतर्गत सरकारी सिक्योरिटी, मनी मार्केट, इंस्टुमेंट, कॉर्पोरेट ब्रांड्स अन्य कई प्रकार के डेब्ट सिक्योरिटी शामिल है ।

Debt Fund कितने प्रकार के होते है ।

जब हम Debt Fund में निवेश की बात करते है तो दो बाते सामने आती है की आप कितने समय तक निवेश कर सकते और दूसरा यह की आपके द्वारा जोखिम लेने की क्षमता कितनी है ।
निवेश की अवधि और रिस्क के आधार पर Debt Fund के प्रकार ।
1. यदि आपके निवेश का लक्ष्य 1 से 90 दिन का है तो आपको मनी मार्केट में निवेश करना चाहिए । इसमे वार्षिक आधार पर 6 से 7 % रिटर्न मिलने की संभावना होती है ।
2. अगर आप 3 से 6 महीने तक निवेश का लक्ष्य रखते है तब इसके लिए अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड सही रहेगा । इसमे वार्षिक आधार पर 6.5 से 7.5 % तक रिटर्न मिलने का संभावना होती है ।
3. 6 महीने से 12 महीने तक निवेश अवधि वाले शॉर्ट टर्म फंड होते है जिनमे लगभग 7 से 8 % तक वार्षिक लाभ मिल जाता है ।
4. अगर आप वार्षिक तौर पर 7.5 % से 8.5 प्रतिशत तक रिटर्न मिल जाता है तो 1 वर्ष से लेकर 3 वर्ष की अवधि वाले मीडियम टर्म फंड में निवेश करना चाहिए ।
5. अगर आप 3 वर्ष या उससे अधिक समय तक निवेश करना चाहते है तो आपको लॉन्ग टर्म फंड में निवेश करना चाहिए । इसमे  वार्षिक तौर पर 7.5 % से 8.5 प्रतिशत मिल जाता है और जोखिम भी कम रहता है ।

Debt कितने प्रकार के होते है ?

तो दोस्तों Debt के ऐसे कही सारे प्रकार है लेकिन मुख्य रूप से चार तरह के होते है ।
1. Secured Debt
2. Unsecured Debt
3. Mortgage
4. Corporate

Debt के फायदे

1. पैसा की आवश्यकता होने पर निश्चित ब्याज पैसा मिल जाता है जिसको किस्तों में चुकाया जा सकता है ।
2. Credit लिमिट को सही से इस्तेमाल किया जाए तो आपके ये भविष्य में काम आ सकती है ।
Debt के नुकसान
1. Debt ज्यादा होने से कंपनी Bankrupt भी हो जाती है।
2. Unsecured Debt मिलना कही मुश्किल होता है Document Verify किये जाते है ।
तो दोस्तों आपको इस पोस्ट मे debt क्या होता है और कितने प्रकार के होते है पुरी जानकारी दी कही है आसान भाषा मे अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो जरूर शेयर करे ताकि अन्य लोगो को भी पता चले की Debt Fund क्या होता है और कितने प्रकार के होते है ।