What is Android||एंड्रॉयड क्या है और इसको किसने बनाया है 2022
दोस्तो स्वागत है आपका हमारे नए पोस्ट में तो दोस्तो आज के जमाने में तो एंड्रॉयड सब जानते है की क्या होता है पर कुछ लोगो को ये नहीं मालूम है की ये एंड्रॉयड क्या है? और इसे किसने बनया है? तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की android kya hai तो आइए जाने की andriod kya hai और इसे किसने बनया है। तो दोस्तों पोस्ट को शुरू से लेके अंत तक पढिए गा तभी आप जान पाएंगे की android kya hai और ise kisne banya hai??
एंड्रॉयड क्या है?? और इसे किसने बनाया है??
जहा एक ओर वैसीकरण ने आम आदमी को ड्यूड बना दिया है वही मोबाइल फोन भी एंड्रॉयड से दोस्ती कर स्मार्ट हो गय है। बाजार की भाषा में एंड्रॉयड को स्मार्टफोन कहा जाता है तो ऐसे में समझना है की एंड्रॉयड है क्या बला ।
Android — यह दुनिया में अधिकतर इस्तेमाल करने वाला सबसे पर्चिलित operating system हैं।
Apple,nokia aur blackberry को अगर छोड़ दिया जाए तो सारे मोबाइल सेट इसी operating system पर काम करते है और यह दुनिया का सबसे तेजी से प्रगति करने वाला operating system है।
तो तकनीकि भाषा में समझिए की यह android बाकी operating system से अलग कैसे है।
दोस्तो android की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें आप संशोधन (modification) कर सकते हैं।
यानी आप अपने जरूरत के हिसाब से कोई भी बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा यह किसी अन्य operating system में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
क्या है ये android — दरअसल android एक लाइनेक्स आधारित मोबाइल फोन और टैबलेट के लिए तयार किया गया operating system है। इसे गूगल ने बनया है। दुनिया भर में सबसे अधिक बिकने वाले अधिकतर स्मार्टफोन इसी operating system पे काम करते हैं।
Android का इतिहास — एंड्रॉयड एप्लीकेशन अपने नामों के कारण अक्सर चर्चा में रहता है। आपको बता दें कि 30 अप्रैल साल 2009 को एंड्रॉयड ने अपना पहला कमर्शियल वर्जन 1.5 बाजार में उतारा था जिसका नाम कपकेक रखा गया था। इसके बाद एंड्रॉयड के कई वर्जन बाजार में उतारे गए जो अपने नामों के कारण चर्चा का केंद्र रहे।
Himanshu Pathak (Gorakhpur)
HIMANSHU PATHAK is the Founder & Author of lndiadigital.in He is Also Digital Marketer and Youtuber,blogger He Loves to do Blogging related to Technology Android& He is also proficient in Video Editing and Video Making