Youtube Short Video Download kaise kare||Youtube Shorts Video kya hai

Youtube Short Video Download kaise kare||Youtube Shorts Video kya hai

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट मे तो दोस्तों आज की इस पोस्ट मे आपको पता चलेगा की Youtube शॉर्ट वीडियो कैसे डाउनलोड कर सकते है । तो दोस्तों हमें फ्री टाइम मिलता है तो हम लोग यूट्यूब पर वीडियो देखते है तो हमे बहुत से ऐसे वीडियो मिल जाते है जो हमे बहुत पसंद आ जाता है लेकिन यूट्यूब पर वीडियो डाउनलोड नही कर पाते है ।

तो दोस्तों आपको इस पोस्ट मे पता चलेगा की कैसे यूट्यूब शॉर्ट वीडियो डाउनलोड करे अगर आपको पता लगाना चाहते है की यूट्यूब शार्ट वीडियो कैसे डाउनलोड करे तो आप इस पोस्ट को शुरु से अंत तक जरूर पढ़े तभी आपको पता लग पायेगा की कैसे  youtube shorts video download kare ।
तो दोस्तों भारत सरकार ने Tik Tok को बेन किया तब youtube ने एक नया फीचर लॉन्च किया जिसका नाम  youtube shorts video । Youtube Shorts Video यह फीचर एक दम tik tok की तरह है इसपर आपको 10 -20 सेकंड का वीडियो देखने को मिलेंगे ।
 अगर आपको वीडियो देख रहे है और आपको कोई  वीडियो पसंद आ जाये और उसको डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इस पोस्ट मे पता चल चाहेगा की कैसे यूट्यूब शार्ट वीडियो करे । तो चलिए उससे पहले हम आपको पता दे की Youtube Shorts Video क्या है ।

Youtube Shorts Video kya hai ?

तो दोस्तों Youtube Shorts Video एक Shorts वीडियो क्रिएटिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ आप 15 से 60 सेकंड तक वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है ।

Youtube Shorts Video kaise Download kare ?

तो दोस्तों आपको इस पोस्ट मे youtube short video डाउनलोड करने के लिए दो तरीके बताये गये है पहला तरीका की वेबसाइट से कैसे यूट्यूब शार्ट वीडियो डाउनलोड कर सकते है और दूसरा तरीका की ऐप से कैसे यूट्यूब शार्ट वीडियो कर सकते है तो चलिए अब हम आपको पहला तरीका बताते है ।

Youtube Shorts Video kaise download Website se ?

Step 1= तो दोस्तों आपको youtube पर जो वीडियो डाउनलोड करना है तो उस वीडियो पर जाये और Share ऑप्शन पर क्लिक करे ।
Step 2 = उसके बाद आपको Copy Link वाला एक ऑप्शन दिखे का उसपर tap कर दे उस वीडियो का लिंक कॉपी हो जायेगा ।
Step 3 = उसके बाद आपको गूगल या क्रोम पर जाना है और इस लिंक https://en.savefrom.net/1-how-to-download-youtube-video/ को कॉपी करके पेस्ट कर देना है ।
Step 4 = उसके बाद आपको एक वेबसाइट ओपन होगा और ऊपर आपको Enter URL लिखा दिखाई देखा ।
Step 5 = यूट्यूब पर जो वीडियो का लिंक कॉपी किये दे आपको वह लिंक कॉपी Enter URL मे पेस्ट कर दे उसके बाद आपका वह वीडियो डाउनलोड हो जायेगा ।
तो दोस्तों आप इस तरह Youtube Shorts Video डाउनलोड कर सकते है वह भी वेबसाइट से अब आपको दूसरा तरीका बताना जा रहा हु ।

Youtube Shorts Video kaise download kare Apps Se ?

तो दोस्तों इसमे  मे भी वही तरीका रखे का जो वेबसाइट वाले मे लगता है इस तरीके मे बस आपको ऐप डाउनलोड करना रहता और सब वाही तरीका अप्लाई होगा । आपको बस Play Store से Snaptube App को डाउनलोड करना है और जो ऊपर मेथड बताया गया है वाही मेथड अप्लाई करके आप आसानी से Youtube Shorts Video डाउनलोड कर सकते है।
तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उन्हे भी पता चल सके की Youtube Short Video कैसे डाउनलोड कर सकते है ।