Domain बेच के पैसे कैसे कमाए||Domain Sell karke Paise kaise kamaye
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट मे तो दोस्तों आज की इस पोस्ट मे आपको पता चलेगा की Domain बेच कर
पैसा कैसे कमा सकते है ? तो दोस्तों Domain का नाम सुना होगा अगर नही सुना होगा तो आपको इस पोस्ट मे पता चल जायेगा । Domain बेच कर पैसा कैसे कमाए अगर आपको पता लगाना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को शुरु से अंत तक जरूर पढ़ना पढ़ेगा तभी आपको पता चल पायेगा की Domain बेच कर पैसा कैसे कमा सकते है । तो चलिए पहले यह जानते है की Domain क्या होता है ?
Domain क्या होता है ||Domain kya hota hai
Domain क्या है ? में बता दु की domain एक नाम होता है जैसे की Indiadigital. com अगर किसी words के बाद (.in ) (.com) (.org) आदि इस प्रकार के नाम दिखे तो उसे domain कहते है ।
Domain Name एक ऐसा नामकरण है जिससे हम किसी website को internet मे identify कर सकते है । किसी भी वेबसाइट की बात करे तो सभी background मे किसी ना किसी IP address से जुड़े हुए होते है । IP Address ( Internet Protocal Address ) यह एक numerical address है जो Browser को बताता है की Internet मे कहा वो website मेहजूद है ।
Domain कैसे खरीदे ?
तो दोस्तों domain खरीदने के लिए आप Godaddy , hostinger और bigrock का सहारा ले सकते है । यहा से आपको काफी सस्ता मे domain मिल जायेगा । अगर आपको यहा से domain लेना है तो आपको 200 से 600 के अंदर आसानी से domain मिल जायेगा । फिर आप domain को register करके रख ले ।
Domain register करते हि आपका आधा काम हो चुका है । अब आपको domain बेचना है ।
Domain कहा बेचे ?Domain कैसे बेच के पैसे कैसे कमाए
तो दोस्तों domain तो खरीद लिया , register भी कर लिया अब बारी है आपको domain बेचने कहा है । तो दोस्तों मे आपको बताना वाला हु top domain selling website जहां से आप अपने domain को आसानी से बेच सकते है ।
Domain बेच कर पैसा कैसे कमाए ?
1. Flippa
Flippa एक बहुत हि पॉपुलर वेबसाइट है जहा पर आप इस वेबसाइट पर domain name और apps को बेच /खरीद सकते है ।
इंटरनेट पर आपको कई सारी वेबसाइट मिल जायेगा जहाँ से आप अपने domain के बेच सकते है । Domain list
करने से पहले यह जरुए चेक कर ले , website safe/Genuine हो ।
2. Godaddy Auction से Domain कैसे ले
Godaddy के बारे मे तो सभी का पता होगा यह एक पॉपुलर और ट्रस्टेड वेबसाइट है जहा से आप चीप प्राइस मे domain buy और sell कर सकते है । Godaddy पर Domain sell करने के लिए आपको Auction Account Join करना होगा ।
Godaddy पर Auction को Join करने के लिए 400 रुपये साल मे pay करना होता होता है । उसके बाद आपको 4 step को fill करके join कर सकते है । फिर आप domain name बेच सकते है ।
तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल मे बताया गया है की Domain name क्या होता है , Domain name कैसे खरीदे , Domain कहा बेचे यह सब टॉपिक आपको इस आर्टिकल मे आसान भाषा मे बताया गया है । अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अधिक से अधिक शेयर करे ताकि और भी लोगो को पता चल सके की Domain बेच कर पैसा कैसे कमा सकते है ।