New Number Plate के लिए Apply कैसे करे||न्यू नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है
New Number Plate के लिए Apply कैसे करे||न्यू नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है ?
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट मे तो दोस्तों आज की इस पोस्ट मे आपको पता चलेगा की न्यू नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है ? तो दोस्तों अगर आप न्यू बाइक या कार कुछ भी लेते है तो आपको नंबर प्लेट लगवाना पढ़ता है यदि आपको नंबर प्लेट कैसे लगता है पता लगाना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को शुरु से अंत तक जरूर पढ़ना होगा तभी आपको पता चल पायेगा की न्यू नंबर प्लेट के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है ।
तो दोस्तों नंबर प्लेट को HRSP (High Security Number Plate ) कहते है । देश के मिनिस्टर ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ने एक अधिकारिक सूचना जारी की है जो की सभी प्रकार के नये और पुराने वाहनों को high security number plate लगवाना अनिवार्य है ।
यदि किसी भी वाहनों मे high security number plate नही लगवाया है तो सरकार उस वाहन के मालिक के उपर जुर्माना के साथ साथ जेल भी करवा सकती है । तो दोस्तों अगर आप किसी भी वाहनों का नंबर प्लेट लगवाना चाहते है जाहे वह दो पहिये का हो या चार पहिये का तो आपको इस पोस्ट मे आसानी से पता चल चाहेगा की कैसे high security number plate apply कर सकते है ।
High Security Number Plate Apply कैसे कर सकते है ।
तो दोस्तों high security number plate apply करने के लिए मे आपको इस पोस्ट मे दो तरीका बताऊंगा जिसके मदद से आप आसानी से अपने वाहनों के लिए high security number plate apply कर सकते है । पहला तरीका सब जानते होंगे की ऑफलाइन । ऑफलाइन मतलब जहा से आप वाहन खरीदते है वाही से आप नंबर प्लेट भी apply कर सकते है यह सबको पता होगा लेकिन दूसरा तरीका बहुत कम लोगो को हि पता होगा की ऑनलाइन high security number plate apply कैसे कर सकते है तो चलिए हम आपको बताते है की कैसे घर बैठे हि ऑनलाइन high security number plate apply कैसे करे ।
High Security Number Plate Online Apply Kaise kare
Step 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल मे गूगल पर bookmyhsrp.com/index.aspx इस वेबसाइट पर जाना है ।
Step 2 : फिर आपको 2 ऑप्शन दिखेका पहला hsrp number plate with colour sticker और दूसरा only colour sticker .
अगर आपको केवल sticker बनवाने चाहते है तो आपको दूसरा वाला सेलक्ट करना होगा अन्यथा पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करे । हम लोग पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करते है ।
Step 3 : अब आपको booking मे आपको अपने वाहन से संबधित जानकारी भरनी होगी जैसे की वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर , चेसिस नंबर और स्टेट सेलेक्ट करना होगा । फिर आपको captcha code इंटर करके click here बटन पर क्लिक कर दे ।
Step 4 : Click Here के बटन पर क्लिक करते हि आपके वाहन के सम्बन्धित कुछ जानकारी आपके सामने आ जाएगी । साथ हि आपसे यहा वाहन मालिक से जुड़ें contact information मांगा जा सकता है । Contact Information भरे और Next बटन पर क्लिक करे ।
Step 5 : अब आपके सामने 2 ऑप्शन आ जायेगा पहला Home Delivery और दूसरा Dealer Appointment. आपको इन् दोनो मे किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है ।
अगर आप Home Delivery select करते है तो आपको 250 रुपये देने होंगे और अगर आप Dealer Appointment वाला ऑप्शन select करते है तो आपको 250 रुपये नही देने होंगे ।तो चलिए हम लोग Dealer Appointment को select कर लेते है ।
Step 6 : Dealer Appointment को select करते हि आपके सामने नये पेज ओपन हो जायेगा जहा पर आपको आपना State और Distric select कर लेना है और Dealer का नाम चुन लेना है और pin number डालकर भी Dealer का नाम सर्च कर सकते है ।
उसके बाद आपका High Security Number Plate Dealer के पास बहुत जायेगा और आप वाहा से ले सकते है ।