NCC का फुल फॉर्म क्या होता है||NCC Full Form kya hai
NCC का फुल फॉर्म क्या होता है||NCC Full Form kya hai
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट में तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको पता चलेगा की NCC का फुल फॉर्म क्या होता है और NCC क्या होता है ? तो दोस्तों NCC का नाम सुना हि होगा NCC प्रमुख रूप से स्कूल और कॉलेज के छात्रो के लिए बनाया गया है । अगर दोस्तों आपको पता करना है की NCC क्या होता है और NCC का फुल फॉर्म क्या होता है तो आपको इस पोस्ट को शुरु से अंत तक जरूर पढ़े तभी आपको पता चल पायेगा की NCC क्या होता है और NCC का फुल फॉर्म क्या होता है ।
NCC का फुल फॉर्म क्या होता है ?
तो दोस्तों NCC का फुल फॉर्म “ National Cadet Corps ” होता है और NCC का हिंदी में मतलब ” राष्ट्रीय कैडेट कोर ” होता है ।
NCC क्या होता है ?
तो दोस्तों NCC भारत Military Cadet Corps है जो की स्कूलो और कॉलेजो के छात्रों को बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है । इसमे सैना , नौसेना और वायु सैना शामिल होते है । इसका उद्देश्य Students को अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनाना है ।NCC का Headquaters दिल्ली में है और इसका निर्देशालय भारत की विभिन्न राज्यों में है ।
तो दोस्तों NCC का स्थापना सन् 1947 में की गयी थी .NCC की स्थापना राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम के साथ की गई थी यह 14 जुलाई 1947 me हुई थी ।
तो दोस्तों NCC का ट्रेनिंग 3 साल का होता है और NCC की तरफ से आपको 3 सटिफिकेट भी मिलते है A , B , और C अगर आपको यह तीनो सटिफिकेट मिल जाये तो आप भारत के किसी भी सैना मे जोइन होने के लिए तैयार हुए होंगे ।
तो दोस्तों पहले NCC का महत्व उतना नही था लेकिन अब बहुत हो गया है ।NCC में आपकों भारत के हर सैना की ट्रेनिंग सिखाई जाती है इसीलिए जो NCC किये होते है उनका जाता चांस रहता है सैना में जाना का किसी दूसरे के campare में ।
NCC कैसे जॉइन करे ?
तो दोस्तों NCC हुई जॉइन या भर्ती होने के लिए सबसे पहले आपकी हाइट 168 -170 होनी चाहिए क्युकी NCC हुई भर्ती होने के लिए सबसे पहले हाइट हि नापते है ।सबसे बड़ी बात NCC कैंडेट का स्वास्थ होना जरूरी है क्युकी NCC में भर्ती के समय विद्यार्थी की शारीरिक जाँच की जाती है । NCC में भर्ती होने के लिए आपकी उम्र 13 साल से ऊपर रहनी चाहिए तो दोस्तों आपके पास यह सब है तो आप NCC में भर्ती हो सकते है ।
तो दोस्तों आपको इस पोस्ट में बताया गया है की NCC का फुल फॉर्म क्या है ,NCC क्या होता है और NCC में भर्ती कैसे होये यह सब आपको इस पोस्ट में सिंपल और आसान भाषा में बताया गया है । तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट तोड़ा सा भी सहायता करे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को साथ जरूर शेयर करे ताकि उने भी पता चल सके की NCC क्या होता है और NCC का फुल फॉर्म क्या होता है ।