India के Supercomputer के नाम – India’s top Supercomputers
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट मे तो दोस्तों आज की पोस्ट मे आपको पता चलेगा की India के Top Supercomputer के नाम – India’ s top Supercomputer कौन कौन से है कितने प्राइस के है । तो दोस्तों चलिए अब हम बताते है की India के top spercomputer कौन कौन से है ? भारत इस समय टेक्निक मे किसी भी देश से कम नही है आने वाले समय भारत अमेरिका से भी आगे हो सकता है टेक्निक मे ।
तो दोस्तों अगर आपको जानना है की भारत के टॉप सुपरकंप्यूटर कौन कौन से है तो आपको इस पोस्ट को शुरु से अंत तक जरूर पढ़े तभी आपको पता चल पायेगा की भारत के टॉप सुपर कम्प्यूटर कौन कौन सा है ?
भारत के supercomputer के name
तो दोस्तों अब हम आपको भारत के टॉप सुपरकंप्यूटर के बारे मे बताने जा रहे है ।उससे पहले हम बता दे की supercomputer क्या होता है ?
Supercomputer क्या होता है ?
एक supercomputer ऐसा computer होता है जो की currently सबसे highest operational rate मे perform करता है । supercomputer को हिंदी मे महासंगणक कहा जाता है supercomputer यह एक समय मे एक काम करने के स्थान पर multiple काम करता है एक हि समय मे इसलिए इसे supercomputer कहा जाता है ।
Supercomputer के ज्यादातर इस्तेमाल scientific और engineering application करने के लिए होता है क्युकी इसमे large database को handle करना होता है कोई ordinary computer इसको नही handle कर पायेगा इसलिए supercomputer को बनाया गया जो की एक साथ अनेख काम कर सके और large database handle कर सके । तो चलिए अब हम आपको बताते है की भारत के top supercomputer का नाम ।
• Param 8000
तो दोस्तों यह भारत का सबसे पहला supercomputer है जो की भारत मे 1991 मे लॉन्च हुआ था । परम शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया गया है जिसका मतलब होता है सुप्रीम यानी की सबसे ऊपर । 64 CPU वाला Param 800 उस दौर के सुपर कम्प्यूटर मे बहुत हि आगे था । Param 8000 supercomputer को बनाने मे लगभग 30 करोड़ रुपये लगे थे और 3 साल लगे थे । आज भले हि दुनिया मे टॉप 500 सुपर कम्प्यूटर मे से 9 सुपर कम्प्यूटर भारत के गिने जाते है लेकिन Param 8000 ने डिजिटल जगत मे भारत को जो पहचान और ख्याति दिलाई है उसकी बराबरी कोई भी दूसरा सुपर कम्प्यूटर नही कर सकता ।
Aditya (IBM/Lenovo System)
तो दोस्तों Aditya सुपर कम्प्यूटर दुनिया के टॉप 500 सुपर कम्प्यूटर की लिस्ट मे 116वा स्थान हासिल किया है । इस सुपर कम्प्यूटर के इस्पेशिफिकेशन की बात करे तो इसमे Intel Xeon Haswell E5-2670 2.6GHZ वाला प्रोसेसर है और इसमे 15 टीबी रैम दिया है इस सुपर कम्प्यूटर मे Linux ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है ।इस सुपर कम्प्यूटर का इस्तेमाल मौसम के बारे मे जानकारी जुटाने के लिए होता है । यह सुपर कम्प्यूटर भारत का सबसे सटीक मौसम विज्ञान बताना वाला कम्प्यूटर है ।
SahasraT (Cray XC40)
SahasraT सुपर कम्प्यूटर दुनिया के टॉप 500 सुपर कम्प्यूटर के लिस्ट मे 96 वा स्थान हासिल हुआ है । SahasraT सुपर कम्प्यूटर की खासियत की बात करे तो इसमे इंटेल का Haswell Xeon E5 – 2680v3 प्रोसेसर है और ग्राफ़िक्स के लिए इसमे NVIDIA K40 जीपीयू दिया गया है । इस सुपर कम्प्यूटर मे 5600 GB की रैम है और इसमे 1500 प्रोसेसर और 44 ग्राफ़िक्स है ।SahasraT सुपर कम्प्यूटर को बंगलुरु मे भारतीय विज्ञान संस्थान मे सुपर कम्प्यूटर शिक्षा और अनुसन्धान केंद्र (एसईआरसी ) रखा गया है ।
तो दोस्तों मैने आपको भारत के टॉप 3 सुपर कम्प्यूटर के बारे मे बताया हु । यह सब सुपर कम्प्यूटर पूरे दुनिये मे बहुत नाम कमाए है । तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर करे ।
Himanshu Pathak (Gorakhpur)
HIMANSHU PATHAK is the Founder & Author of lndiadigital.in He is Also Digital Marketer and Youtuber,blogger He Loves to do Blogging related to Technology Android& He is also proficient in Video Editing and Video Making