Shopsy App क्या है||Shopsy App से पैसे कैसे कमाए.
Shopsy App क्या है||Shopsy App से पैसे कैसे कमाए.
नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Shopsy App क्या है / Shopsy App से पैसे कैसे कमाए. हम आपको Shopsy App के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि कैसे Shopsy App वर्क करता है.
हम आपको इस बात की भी जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप Shopsy App को डाउनलोड कर सकते हैं. आप सभी लोग जानते होंगे कि अभी कुछ ही दिन ही पहले Shopsy App लॉन्च किया गया है. अभी अगर इस ऐप की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इसमें अपना अकाउंट बना सकते हैं और इसे कैसे इस्तेमाल करके इस एप्लीकेशन की मदद से आप पैसा कमा पाएंगे.Shopsy App क्या है||Shopsy App से पैसे कैसे कमाए.
Shopsy App को Flipkart के द्वारा लांच किया गया है एक तरह से आप कह लीजिए कि यह एक Flipkart का ही part है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं. आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे Shopsy App को लेकर हम आपके मन के सभी सवालों का उत्तर इस आर्टिकल के जरिए देंगे.
Shopsy App क्या है (What is Shopsy App)
Shopsy App को Flipkart के द्वारा लांच किया गया है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप घर बैठे चाहे तो पैसा कमा सकते हैं. Flipkart ने इसे 14 जून 2021 को लांच किया है. एक सबसे अच्छी बात यह है कि यह एप्लीकेशन Android और ios दोनों में वर्क करता है.
आप सभी लोग Meesho app आराम तो सुने होंगे यह ठीक उसी की तरह एक reselling app है जिसे आप Flipkart के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं. यह App दावा करता है कि इस एप्लीकेशन को यूज करके आप हर महीने ₹30000 तक कमा सकते हैं.
Shopsy App मे अगर आप किसी भी product को बेचते हैं तो उस Product पर आपको कमीशन मिलता है जो कि आप की कमाई होती है आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
Shopsy App को बिना किसी इन्वेस्टमेंट किए आप इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. Flipkart मैं इस एप्लीकेशन को इंडिया के बेरोजगार लोगों के लिए लांच किया है जिससे कि वह घर बैठे इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से पैसा कमा पाएंगे
Shopsy App कैसे download करे (How to download Shopsy App)
अगर आप भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Shopsy App को डाउनलोड करके ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं.
अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Shopsy App को डाउनलोड कर सकते हैं.
Step1- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और search bar मे Shopsy App download सर्च करना होगा.
Step2- आपके सामने जो सबसे ऊपर एप्लीकेशन जो करेगा उसको आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर ले.
Step3- इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में Shopsy App डाउनलोड हो जाएगा.
Shopsy App पर अपना account कैसे बनाए (How to create an account in Shopsy App)
अगर आपने Shopsy App को डाउनलोड कर लिया है और आप उसमें अकाउंट बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
Step1- सबसे पहले इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में Shopsy App को इंस्टॉल कर लेना होगा और उसे ओपन करना होगा.
Step2- एप्लीकेशन ओपन करते ही आपको स्टार्ट लर्निंग का एक ऑप्शन जो होगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step3- स्टार्ट अर्निंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा.
Step4- मोबाइल नंबर इंटर करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगी जिस ओटीपी को आपको इंटर करके वेरिफिकेशन का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step5- ओटीपी वेरीफाई करते ही आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा आप आप Shopsy App को इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं.
Read this Post*-https://lndiadigital.in/2022/06/what-is-jolochip-jolochips-%e0%a4%95%e0%a4%af-%e0%a4%b9/
Conclusion-
आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया Shopsy App क्या है / Shopsy App से पैसे कैसे कमाए. अगर आप भी अपने मोबाइल फोन की मदद से ऑनलाइन है नहीं करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बेस्ट होगा.
इस पोस्ट में हमने आपको जानकारी दी कि कैसे आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें आप अपना अकाउंट क्रिएट कर पाएंगे. आशा करते हैं आज के मेरे पोस्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा अगर आपको कोई दिक्कत आ रही हो या आपके पास कोई सुझाव तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं.