LinkStock क्या है||LinkStock का इस्तेमाल कैसे कर सकते है
LinkStock क्या है||LinkStock का इस्तेमाल कैसे कर सकते है
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट मे तो दोस्तों आज की इस पोस्ट मे आपको पता चलेगा की LinkStock क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे । तो दोस्तों अभी LinkStock बहुत जल्द हि लॉन्च हुआ है । यह एक बिल्कुल न्यू टेक्नोलॉजी है . सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज के समय मे लोग फ्रेंड के साथ साथ पैसा भी कमा रहे है । तो दोस्तों बिना टाइम बर्बाद किये चलिए हम आपको बताते है की LinkStock क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
LinkStock क्या है ?
तो दोस्तों LinkStock एक Free Instagram Bio Link Maker tool है । इसके मदद से आप कोई भी instagram या किसी भी सोशल मीडिया पर केवल एक link से अपने सभी content , affiliate product , video और social media account को लिंक कर सकते है जब कोई linkStock पर क्लिक करेगा तो उसको यूजर के सारे detail दिखाई दे देगा ।
LinkStock पर जब एक यूजर अकाउंट बनता है तो उसको एक जगह पर custom buttom, link, video और photo के साथ सभी content कों जोड़ लेता है तो उसे केवल एक link मिलता है जिसको अगर Browser पर ओपन किया जाये तो एक साथ यूजर के सारे कंटेंट मिल जाते है ।
LinkStock का इस्तेमाल कैसे कर सकते है ?
LinkStock का इस्तेमाल करना बहुत हि आसान है और किसी भी सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर सकते है । इससे यूजर का बहुत बेनिफिट होगा और टाइम भी कम लगे का । Linkstock का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है और इसको इस्तेमाल करके आप ज्यादा से ज्यादा फीचर का बेनिफिट ले सकते है जो चलिए अब हम आपको बताते है की कैसे LinkStock का इस्तेमाल किया जाता है । सबसे पहला टॉपिक है की Link कैसे Add कर सकते है ।
Link कैसे add करे ?
तो दोस्तों LinkStock पर link add करना बहुत हि आसान है सबसे पहले आपको LinkStock के वेबसाइट पर जाना है और अपना अकाउंट बना लेना है फिर आपको Dashboard option पर जाये यहां आपको एक default option दिया होगा link add करने के लिए जिसमे Link Title और URL इंटर करना है । इस तरह से add new button पर क्लिक करके आप अनलिमिटेड link add कर सकते है ।
Store & Product कैसे add करे ?
तो दोस्तों आप linkStock पर लॉगिन करेंगे तो आपको Store Icon दिखे का उसपर क्लिक करना है यहां से आपको एक स्टोरे डिफाल्ट मिलेगा और user add new store पर क्लिक करके unlimited store बना सकते है ।सबसे पहले आपको store का नाम लिखे फिर एक प्रोडक्ट के लिए default ओपन ऑप्शन मिलेगा , यूजर यहां से unlimited product को add कर सकता है । आप product का नाम , केटेगरी, टाइप product का फोटो सब लगा सकते है । यह फीचर affiliate marketing जो करता है उसके लिए बहुत लाभतायग है ।
Video का लिंक कैसे add करे ?
सबसे पहले आपको लॉगिन करे , फिर Video Icon पर क्लिक करे और Youtube Video URL Enter करे . इस समत केवल यहां से Youtube Video का एम्बेड किया जा सकता है और आप इस मे unlimited वीडियो का एक साथ URL से एम्बेड किया जा सकता है ।
Profil setup कैसे करे ?
Profile page का profile setup करने के लिए आपको LinkStock पर लॉगिन करना होगा फिर प्रोफाइल icon पर क्लिक करे , यहां पर यूजर खुद का नाम , बिज़नेस का नाम और कोई भी influencing नाम इंटर कर सकते है . Add profile पर क्लिक करके प्रोफाइल पेज icon सेट कर सकते है । इस तरह से आप अपना प्रोफाइल setup कर सकते है ।
तो दोस्तों आपको इस पोस्ट मे पता चला है की LinkStock क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करे । इस पोस्ट मे आपको सिंपल और आसान भाषा मे बताया गया है की LinkStock क्या है और इसका फीचर कैसे इस्तेमाल कर सकते है । अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उने भी लेटेस्ट न्यू टेक्निक के बारे मे पता चल सके ।