मोबाइल गरम होता है तो क्या करे

मोबाइल गरम होता है तो क्या करे

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट मे तो दोस्तों आज की इस पोस्ट मे आपको बताने वाला हु की अगर आपका मोबाइल गरम होता है तो क्या करे ? वैसे तो दोस्तों  मोबाइल गरम होता हि है ज्यादा चलाने पर लेकिन कभी कभी ज्यादा हि मोबाइल गरम हो जाता है उसे हम mobile overheating भी बोलते है । कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हम ज्यादा देर यूज करते है तो वह गरम हो जाता है जैसे की Tv , Fan , Computer , Speaker आदि यह तो आम बात हुआ ।

लेकिन कभी कभी तोड़ा सा भी मोबाइल चला लो तो गरम हो जाता है । इस पोस्ट मे आपको मे सिंपल और आसान तरीका बताने वाला हु जिसके मदद से आप अगर आपका मोबाइल गरम हो रहा हो या हैंग कर रहा हो तो सही हो जायेगा । तो दोस्तों आप इस पोस्ट को शुरु से अंत तक जरूर पढ़े तभी आपको पता लग पायेगा की अगर मोबाइल गरम हो रहा हो या हैंग कर रहा हो तो कैसे ठीक करे । तो चलिए दोस्तों ।

मोबाइल गरम क्यु होता है ?

मोबाइल गरम होने का कारण बहुत सा है जैसे की लागातार मोबाइल चलाना , बात करने के दौरान , चार्जिंग करते समय , गेम खेलते समय , आदि । अगर दोस्तों आपके मोबाइल का रेम कम है और आप रेम के ज्यादे सॉफ्टवेयर अपलोड कर लेते है तो मोबाइल गरम हो जाता है । कई बार वायरस का अटैक होने पर भी मोबाइल गरम होने लगता है । तो दोस्तों इन वजय से मोबाइल गरम होता है अब मे आपको बताने वाला हु की अगर आपका मोबाइल गरम हो तो क्या करे ।

मोबाइल गरम होता है तो क्या करे

तो दोस्तों अगर आपका मोबाइल गरम होता है तो मे आपको कुछ तरीका बताता हु की कैसे सही कर सकते है ।
• गेमिंग : तो दोस्तों आज कल गेम इतना पावरफुल और हाई ग्राफ़िक वाला आ गया है की अगर आप 2 , 3 gb रेम वाले मोबाइल मे गेम खेलते है तो अगर आप उसको अपने फोन मे इंस्टाल करके खेलते है तो आपका मोबाइल बहुत चलती गरम होगा इस लिए आप अपने मोबाइल के इसाफ से गेम खेलियेगा तो मोबाइल नही गरम होगा ।
•  इंटरनेट : तो दोस्तों इंटरनेट मोबाइल को गरम करने मे बहुत सहायता करता है अगर आप हमेशा इंटरनेट ऑन करते है तो आपका मोबाइल उससे भी गरम होने लगता है इसलिए आपको तब इंटरनेट का जरूरत हो तभी ऑन करे ।
• स्क्रीन और ब्राइटनेस : तो दोस्तों अगर आप ब्राइटनेस फुल करके मोबाइल चलाते है और बात मे ब्राइटनेस को कम नही करते है तो उससे भी मोबाइल गरम होने लगता है इसलिए जब आपको फुल ब्राइटनेस का काम हो तभी ऑन करे नही तो ना ऑन करे ।
• सूर्य की रोशनी : कही पर जाने अनजाने आपका मोबाइल धुप मे  रख देते है तो उससे भी मोबाइल बहुत तेजी से गरम होने लगता है इसलिए मोबाइल को धुप मे ना रखे ।
 • मोबाइल चार्जर : तो दोस्तों अगर आप किसी और मोबाइल चार्जर से अपना फोन चार्जिंग करते है तो आपका मोबाइल उससे भी गरम होने लगता है इसलिए आप आपना चार्जिंग यूज करे और अपना चार्जिंग किसी और को भी ना यूज करने दे ।