कार का अविष्कर किसने किया और कब किया

कार का अविष्कर किसने किया और कब किया

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस पोस्ट मे तो दोस्तो आज की पोस्ट मे आपको पता चलेगा की कार का अविष्कर किसने किया और कब किया  । तो दोस्तों इस समय  कार बहुत से डिज़ाइन मे आ गया है । गर्मी हो या ठंडी या बरसात आप कार से कही भी जा सकते है । इस समय मार्केट मे आपको बहुत तरह के कार देखने को मिलेंगे । लेकिन दोस्तों आपको पता होना चाहिये की कार का अविष्कार कब हुआ और किसने किया था अगर आपको नहीं पता है तो दोस्तों आप इस पोस्ट को जरूर शुरु से अंत तक पढ़ना चाहिये तभी आपको पता चल पायेगा की कार का अविष्कार किसने किया और कब किया गया था
तो दोस्तों कार बनाने के लिए बहुत से इंजीनिर और वैज्ञानिको ने प्रयास की लेकिन किसी को भी पुरी तरह से  सफलता नहीं मिली थी । सबसे पहले सन 1779 मे एक गाड़ी बनाया गया था ।वह गाड़ी भाप के इंजन से चलता था लेकिन उसकी चाल बहुत धीरे थी लगभग एक आदमी जितना पैदल चलता हु उतना हि उस कार की चाल थी । इसलिए इसका सफलतापुवक अविष्कार नहीं हो पाया । इसके बाद भी बहुत से वैज्ञानिको ने कोशिश किये लेकिन कोई सफल नहीं हो पाये ।फिर एक कार बनाई गयी सन 1831 से 1839 मे जो की बिजली से चलता था लेकिन यह कार बहुत महंगा पड़ता था इसलिए यह कार भी असफल रहा ।इस कार को भी बंद करा दिया गया ।
 

कार का अविष्कार किसने किया और कब 

तो दोस्तों कार का अविष्कार बहुत से वैज्ञानिको ने किया था लेकिन किसी का सफल नहीं हुआ । फिर कार्ल बेंज ( Karl Benz ) ने सन 1885 मे एक सफलपुर्वक कार बनाई । यह एक जर्मन मैकेनिकल इंजीनियर थे । बेंज द्वारा बनाई गई पहली कार और आज की कारो से बिल्कुल अलग थी । उस कार की तीन पहिये दे और वह पहिये साइकिल के पहिये के जैसे थी । उस पहली कार का नाम  Motorwagen था ।उस कार मे 954 cc का इंटरनल कंबशन इंजन लगा हुआ था और इस कार को चलाने मे पेट्रोल का इस्तेमाल किया जाता था ।
बेंज ने फिर सन् 1886 मे Motorwagen के दो और मॉडल बनाये जिसका नाम मॉडल नम्बर -2 और मॉडल नम्बर -3 । मॉडल नम्बर -3 की रफ्तार 16 km/h थी ।कार्ल बेंज ने इस कार मे सबसे पहले अपने पत्नी और दो बच्चो के साथ यात्रा किये थे 5 अगस्त , 1888 को 105 किलोमीटर का यात्रा किये थे ।
कुछ समय बात कार्ल बेंज चार पहिये वाली कार बनाई जिसका नाम लगा गया  ‘ Benz Velo ‘ । यह कार सन् 1894 मे बनाई गई थी जिसकी रफ्तार 20 km/h थी ।
 

भारत मे कार कब आया और कौन लाया 

तो दोस्तों भारत मे सबसे पहली कार सन् 1897 मे आया था जो की Crompton Greaves company की थी और इस कार के मालिक कोई  भारतीय नहीं एक अंग्रेज अधिकारी थे जिसका नाम Mr. Foster था और सबसे पहली कार कोलकाता मे चली थी ।
तो दोस्तों अब आप लोगो को पता चल गया होगा की  कार का अविष्कार कौन किया और कब किया गया था और उस कार का नाम क्या था ? फिर भारत मे कार कब आया और कौन सी कंपनी ? यह सब आप इस पोस्ट मे पता लगा सकते है और हा दोस्तों आप अपना मनपसंद कार का नाम कमेंट मे जरूर लिखना ।