Sandes messaging App क्या हैं और download कैसे करें
Sandes messaging App क्या हैं और download कैसे करें??
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि भारत सरकार ने whatsapp के जगह अपना एक स्वदेशी WhatsApp लॉन्च किया है जिसका नाम Sandes messaging App है. यह ऐप भारत सरकार के NIC यानी राष्ट्रीय सूचना केंद्र के द्वारा बनाया गया है. अगर आप भी अपने डाटा किस एक्टिविटी को लेकर परेशान हैं तो आप चिंता ना करें यह ऐप बिल्कुल सिक्योर है. यह भारत का इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम जोकि भारत के लिए वैकल्पिक व्हाट्सएप एप होगा. यह एक सुरक्षित मैसेजिंग ऐप है जिसको आप एंड्रॉयड और आईओएस और वेब पेज पर यूज कर सकते हैं. इस ऐप में आपको सभी फीचर मिलेंगे जो कि आपको और किसी इंस्टेंट मैसेजिंग एप में मिलते हैं. भारत में मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया के तहत भारत ने एक नई शुरुआत की है इस ऐप को बनाकर. इस ऐप में हम वह सभी चीज कर सकते हैं जो कि हम अपने व्हाट्सएप या टेलीग्राम एप्स में करते हैं. तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि Sandes messaging App क्या है और इसे यूज कैसे करें. तो दोस्तों आपको पूरी जानकारी जानने के लिए आज का मेरा यह पोस्ट आपको पूरा पढ़ना होगा तो आइए जानते हैं कि Sandes messaging App क्या है??.
Sandes messaging App क्या है?
Sandes messaging app भारत सरकार द्वारा एक इंस्टेंट messaging app सिस्टम जो digital India क़े तहत भारत मे लांच किया गया हैं.इस app को पूरी तरह से एक government instant messaging system (GIMS) app क़े रूप मे जाना जाता हैं.Sandes messaging app को भारत क़े राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र (एनआईसी) क़े द्वारा बनाया गया हैं.इस app का यूज़ कोई भी कर सकता हैं,चाहे वो सरकारी कर्मचारी हों या फिर सार्वजनिक आदमी हों.इस app की मदत से आप टेक्स्ट चैट,वौइस् चैट और मीडिया फ़ाइल भी शेयर कर सकते हैं.इस app को यूज़ करने क़े लिये आपके पास बस एक वैलिड फ़ोन नो. या फिर एक email id का होना जरुरी हैं.
फ़ोन नो. या फिर एक email id से आप Sandes messaging app मे login कर सकते हैं उसके बाद आप किसी भी Sandes messaging app क़े यूजर को मैसेज भेज सकते हैं. आप इस app मे group chat भी कर सकते हैं. यह app पूरी तरह से whatsaap की तरह काम करता हैं. आप इस app मे वह पूरा feature पा सकते हैं जो की आप व्हाट्सप्प मे पाते हैं. जैसे की विडिओ कॉल, वौइस् कॉल और मीडिया फ़ाइल ट्रांसफर कर सकते हैं.आप ईश्मे whatsapp की तरह group chat कर सकते हैं.Sandes messaging app मे आप verified account भी आपको मिल जायेगा इस app की मदत से बहुत बड़ी बड़ी फ़ाइल शेयर कर सकते हैं. जो की 500 mb तक की भी हों सकती हैं. यह फंक्शन आपको whatsapp मे नहीं मिलता हैं.यह app आपको अपने पुराने message को भी backup करने का option देता हैं.
Sandes messaging App यूज़ कैसे करे?
इस messaging app को यूज़ करना बहुत ही आसान हैं, जैसी की आप अन्य messaging को यूज़ करते हैं ठीक उसी तरह आप इस app का यूज़ कर सकते हैं.जब आप इस app को ओपन करेंगे तों यह app से बहुत सारी permission मांगे गा जैसे की कॉल्स, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, जिसको आपको enable करना होगा.
अब सारे option को enable करने क़े बाद आपको फ़ोन नो. enter करने का option होगा उसमे आप अपना फ़ोन नो. Enter कर देंगे. फिर आपके register mobile नो. पे एक OTP जायेगा जिसको आपको OTP box मे enter करना होगा.फिर OTP क़े verify option पे क्लिक करना होगा.अब इसे बाद अगले स्टेप मे आपको अपना नाम, अपना xender ऐड करना होगा.इसे आप अपने हिसाब से फील कर सकते हैं.अब आप किसी भी Sandes messaging App क़े यूजर को message कर सकते हैं.
Sandes messaging App को download कैसे करें??
आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर दोनों मे इस application का यूज़ कर सकते हैं. यह application play store और apple store दोनों पे available हैं अगर आपका फ़ोन android हैं तों आप इसे play store से download कर सकते हैं. अगर आपका फ़ोन ios हैं तों इससे आप apple store से download कर सकते हैं.
Sandes messaging App के फीचर्स क्या है?
1)Group Chat की सुविधा
2)Back-Up & Restore की सुविधा
3)Video Calling की सुविधा
4)Media Sharing की सुविधा
5)Security की सुविधा
आज क़े इस आर्टिकल मे मैंने आपको बताया की Sandes messaging App :क्या हैं, और मैंने आपको बताया की Sandes messaging App यूज़ कैसे करे?,Sandes messaging App के फीचर्स क्या है? तों दोस्तों आपको मेरा ये आज का आर्टिकल पसंद आया हों तों इसे share जरूर करें और अगर आपको कोई दिक्कत आ रही हों तों comment box मे जरूर बताये.
Follow Me on lnstagram