Ola Electric Scooter क्या है||OLA Electric Scooter Booking कैसे करें
Ola Electric Scooter क्या है
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट मे बताने वाला हु की Ola electric scooter क्या है और Ola electric scooter कैसे बुकिंग करे ? तो दोस्तों Ola electric ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरु कर दी है । वह भी सिर्फ 499 रुपये के इस स्कूटर के लिए बुकिंग की जा रही है । पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते Ola कंपनी ने भारत मे जल्द हि इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करने वाला है जिसका नाम ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर है । तो दोस्तों चलिए हम आपको इस शानदार स्कूटर के बारे मे बताते है की Ola electric स्कूटर क्या है और इस स्कूटर को बुकिंग कैसे करे ?
Ola Electric Scooter क्या है ?
तो दोस्तों ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय देश के सबसे चर्चित स्कूटर मे से एक माना जा रहा है ।कंपनी ने अभी आपना ई- स्कूटर लॉन्च भी नहीं की है मगर बुकिंग 15 जुलाई के शाम से हि शुरु कर दी गयी है । ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ऐसा बना लिए है की पहले चौबीस घंटे मे हि एक लाख से ज्यादा प्री- बुकिंग मिल गई है जो की बहुत बड़ी बात होती है किसी कंपनी के लिए । कंपनी ने कहा है की वह अपने इस स्कूटर का दाम काफी आक्रमक तरीके से तय करेंगे ताकि इस स्कूटर आसानी से आम आदमी ले सके ।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 18 मिनट मे 50% तक चार्ज किया जा सकता है और लगभग 100 किलोमीटर चल जायेगा । वाही कंपनी के दावो की माने तो यह फुल चार्जिंग की जाये तो 240 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है ।
Ola Electric Scooter बुक कैसे करे ?
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने स्कूटर लॉन्च किया है जो की पहले चौबीस घंटे मे हि एक लाख से अधिक बुकिंग की गई है ।अभी कंपनी ने आपना स्कूटर मार्केट मे लाया नहीं है लेकिन इसका प्री- बुकिंग 15 जुलाई की शाम से शुरु कर दी गई है । अगर आप भी बुकिंग करना चाहते है तो आप ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिसियल वेबसाइट olaelectric.com पर जाकर बुक कर सकते है । स्कूटर के दाम मार्केट मे दूसरे स्कूटर से अधिक होगा ।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग की कीमत सिर्फ मात्र 499 रुपये रखी है और कंपनी का कहना है कि यह रकम पुरी तरह से रिफंडबल है मतलब की बाद मे आपना बुकिंग कैंसल करना हो तो आप कैंसल कर सकते है और आपका पैसा भी वापस हो जायेगा ।
तो दोस्तों आपको इस पोस्ट मे पता चलेगा की ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर क्या है और इस स्कूटर की बुकिंग कैसे करे । आपको इस पोस्ट मे सारी जानकारी मिल जाएगी की कितना मे बुक करे कैसे बुक करे यह सब आपको इस पोस्ट मे मिल जायेगा । अगर दोस्तों आपको यह पोस्ट तोड़ा सा भी हेल्प करता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उने भी पता चल सके क्युकी पेट्रोल का दाम देख हि रहे है की कितना महंगा होते जा रहा है इसलिए आप इस स्कूटर का फीचर देख ले और बुक कर ले ताकि आपका पैसा भी खर्च ना हो पेट्रोल लेने मे ।
Conclusion -दोस्तों इस पोस्ट मे बताया गया है की OLA Electric Scooter क्या है OLA Electric Scooter कैसे बुक करें और भी बहुत कुछ इस पोस्ट मे बताया गया है उम्मीद करता हु आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया है तो Comment box मे ज़रूर बताये