mAadhaar app download कैसे करें??
mAadhaar app download कैसे करें??
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की mAadhaar क्या है?? और हम
mAadhaar app download कैसे करें??.mAadhaar कार्ड एप जुलाई में ही लॉन्च हो गया था परंतु कुछ कमी के कारण uidai इसकी समस्या को दूर करने में लगा था. अब mAadhaar ऐ पूरी तरीके से सही हो गया है और आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आप mAadhaar app download कैसे करें?? इसके बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए आपको मेरा यह पोस्ट पूरा पढ़ना होगा तो आइए जानते हैं.
mAadhaar app क्या है??
भारत सरकार ने Aadhar card system को और बढ़ावा देने के लिए भारत में digital technology launch की है mAadhaar card app बनाया है. इस app की मदद से आप किसी भी समय किसी भी वक्त कहीं पर भी अपने smartphone से अपना Aadhar card open कर सकते हैं और print Aadhar card भी कर सकते हैं. इन सब चीजों को करने के लिए कुछ rules है अगर आप उन्हें follow करते हैं तो आप mAadhaar card app का इस्तेमाल कर सकते हैं.
1-आपके Smartphone में वही SIM Card लगा होना चाहिए जो अपने Aadhaar Card पर Register है.
2-TOTP(Time-based One-time Password) के द्वारा के OTP Send होगा, जो केवल Automatically Verify होगा.
3-mAadhaar Card Use करने के लिए आपके पास Aadhaar Card QR Code या Number होना चाहिए.
mAadhaar app download कैसे करें??
अभी mAadhaar app केवल Android फोन के लिए लांच हुआ है यह iOS के लिए अभी नहीं लांच हुआ है. Google Play Store से आप इस application को डाउनलोड कर सकते हैं. mAadhaar app download होने के बाद आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन का भी होना जरूरी है.
अब आप application को ओपन करने के बाद उसने दिए गए guideline को पढ़ें. फिर आप उसमें password set करें (password में कम से कम 1 Character, 1 Number और 1 Special Character होना चाहिए).
अब आपको अपना Aadhar card number inter करना होगा या फिर अगर आपके पास Aadhar Card QR code है तो आप उसे scan करें.
जैसे ही आप अपना Aadhar card number दर्ज करेंगे वैसे ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा जो कि automatically verify हो जाएगा.
OTP दर्ज करने के बाद आपका Aadhar card open हो जाएगा अब आप इसको कहीं भी किसी भी वक्त अपना password इंटर करके अपना Aadhar card खोल सकते हैं.
तो दोस्तों एक बार अगर आप mAadhaar card मैं अपना Aadhaar card ओपन कर लेते हैं तो आप कभी भी बिना इंटरनेट के भी अपना आधार कार्ड पासवर्ड डालकर खोल सकते हैं. तो दोस्तो आज की पोस्ट में हमने आपको बताया कि आप mAadhaar app download कैसे करें?? और हमने आपको यह भी बताया कि आप इसे डाउनलोड करने के बाद इस सुख को यूज कैसे करें. आज का मेरा पोस्ट अगर आपको पसंद आया हो तो शेयर जरूर करें और अगर आपको कोई दिक्कत आ रही हो तो कमेंट करके जरूर बताएं.