Instagram collaborator feature क्या हैं??Instagram कॉलबोरटर को यूज़ कैसे करते हैं.
Instagram collaborator feature क्या हैं??Instagram कॉलबोरटर को यूज़ कैसे करते हैं.
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको इंस्टाग्राम के एक बहुत ही नए और बेहतरीन फीचर के बारे में बताने वाले हैं.Instagram collaborator feature इंस्टाग्राम के द्वारा एक निकाला गया बहुत ही नया फीचर है जिसके द्वारा कंटेंट मेक अ को बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है.Instagram भारत में एक नए ‘Collab’ नया फीचर एप्प में डिवेलप कर रहा है जिसकी मदद फीड पोस्ट और रील बनाने वालों को बहुत ही मदद मिलने वाली है. यह सुविधा निर्माता को अपने पोस्ट और रीलो के लिए नए लोगों को आमंत्रित करने मदद करेगी. यदि दूसरा व्यक्ति अगर भेजे गए निमंत्रण को स्वीकार करता है तो Instagram पोस्ट पर उन दोनों व्यक्तियों के नाम दिखाई देंगे जिससे कि वह दोनों एक साथ किसी के भी पास पहुंच सकते हैं
Instagram Collaborator क्या हैं??
Instagram ने भारत में एक बहुत ही नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम Collab है. इस फीचर की मदद से आप बहुत ही ज्यादा लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं. जो लोग इंस्टाग्राम पर रील बनाते हैं या फिर पोस्ट करते हैं उनके लिए यह टीचर बहुत ही लाभदायक होने वाला है. इस फीचर के साथ आप लाखों करोड़ों लोगों से बहुत ही आसानी से अपना पोस्ट शेयर कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से दोनों क्रिएटर्स को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने में बहुत ही अधिक मदद मिलने वाली है. यह फीचर क्रिएटर्स के काम के लिए एक बहुत ही बड़ा हिस्सा साबित हो सकता है.
Instagram के अनुसार, “‘Collab इस फीचर के अनुसार आप अपने पोस्ट पर किसी दूसरे व्यक्ति को भी इनवाइट कर सकते हैं जो कि आपके पोस्ट को संभालेगा. आप अपने feed post और reel किसी दूसरे को invite कर सकते हैं जिससे की वह भी आपके पोस्ट को edit कर सकते हैं. और उस पोस्ट पे दोनों लोगो की name id show करेगा.
Instagram पर Collaborator फीचर का यूज़ कैसे करें??
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में अमेजॉन ओपन करना होगा और जो पोस्ट या आप रील पोस्ट करना चाहते हैं उसे पोस्ट कर दें.
अब आपको पोस्ट सेलेक्ट करने के बाद आपको लोगों को टैग करने का ऑप्शन मिलेगा.
अब आपको टेक के ऑप्शन पर क्लिक करके वहां पर आपको invite collaborator के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. उस पर क्लिक करके आप को किसी अन्य व्यक्ति को इनवाइट करना होगा.
अब आप उस व्यक्ति को इनवाइट कर सकते हैं जिसे आप चाहते हैं आप यह ध्यान में रखें कि वही व्यक्ति इनवाइट हो सकता है जो कि अपनी आईडी को सार्वजनिक पोस्ट में लगाया होगा और आप अब उनके रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने का वेट करें.
जब आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेंगे तो उस व्यक्ति का नाम आपके पोस्ट यार इनके हैडर सेक्शन में शो करेगा.
इस तरीके से करके आप किसी भी पोस्ट या रियल में किसी भी अन्य व्यक्ति को इनवाइट कर सकते हैं.
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम इंस्टाग्राम collaborator है. और मैंने आपको इस फीचर के बारे में भी बताया और मैंने आपको इसे यूज करना भी सिखाया तो अगर आज का मेरा यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो share जरूर करें और अगर आपको इसमें कोई दिक्कत आ रही हो तो हमें comment करके जरूर बताएं.
Conclusion -दोस्तों आज के इस पोस्ट मे मैंने बताया है की कैसे आप Instagram collaborator feature क्या हैं Instagram कॉलबोरटर को यूज़ कैसे करते हैं
Follow Me On Instagram