eRupi क्या है? eRupee App Download कैसे करे?

eRupi क्या है? eRupee App Download कैसे करे?

 नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि eRupi क्या है? और आप अपना पेमेंट करने के लिए eRupee App Download कैसे करे?.E RUPI Digital Payment Solution भारत में 2 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लांच किया गया है.E RUPI NPCI के द्वारा लांच किया गया डिजिटल भुगतान समाधान हैं. हम सभी जानते हैं कि भुगतान समाधान हमारे लिए कितना जरूरी है हर इंसान अपने दैनिक जीवन में इसका बहुत ही ज्यादा प्रयोग करता है. तो आइए आज के इस पोस्ट में हम जानते हैं कि ERupi क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है, erupee App NPCI कैसे डाउनलोड करें?
E-RUPI एक कैशलेस ट्रांजैक्शन का माध्यम है जिसे भारत सरकार द्वारा 2 अगस्त को लांच किया गया है. इस कांटेक्टलेस डिजिटल पेमेंट माध्यम का शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया है मोदी जी ने इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लॉन्च किया है. अब आप इस E-RUPI पेमेंट के माध्यम से देश में कहीं भी किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं. एसएमएस स्ट्रिंग या क्यूआर कोड के माध्यम से यह किसी को भी भुगतान कर सकता है. यह ऐप भुगतान के लिए आपके मोबाइल पर क्यूआर कोड के जरिए भेज दिया जायेगा.eRupi कैसे काम करता है और इसे यूज कैसे करें आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं.

eRupi क्या है?

eRupi एक ऐसा डिजिटल भुगतान समाधान है जो कि एक कैशलेस और संपर्क रहित भुगतान समाधान है.  eRupi की मदद से भारत सरकार ने भारत में एक इलेक्ट्रॉनिक ई वाउचर पेमेंट मेथड लाने की प्रयास किया है.eRupi एक तरह से प्रीपेड वाउचर की तरह काम करेगा जिससे आप कहीं भी भुगतान कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के, भुगतान करने के लिए आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी आप सिर्फ अपने बाउचर की मदद से भुगतान कर पाएंगे. भारत सरकार यह चाहती है कि लोगों का भुगतान लाभार्थियों तक एक लीक प्रूफ तरीके से पहुंचे जिसके लिए भारत सरकार ने यह डिजिटल भुगतान समाधान लाया है.ERupi ऐप लॉन्च होने से भुगतान करना बहुत ही सरल हो गया है.

eRupi डिजिटल करेंसी के क्या लाभ हैं??

eRupi के साथ कोई भी शारीरिक हस्तक्षेप नहीं हो पाएगा यह  लाभार्थियों से और योजनाओं से सीधे जुड़ेगा. यह पूरी तरीके से किसी भी प्रकार के भौतिक हस्ताक्षेप से कोसों दूर रहेगा. यह एक प्रीपेड वाउचर कि फॉर्म में आएगा लाभार्थी इसको केवल टाइप करके भुगतान करना होगा. इसके भुगतान करने के लिए किसी भी प्रकार की नेट बैंकिंग और किसी भी प्रकार के पेमेंट मेथड का यूज करने की जरूरत नहीं है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि लाभार्थी को भुगतान सफलतापूर्वक होने के बाद ही पैसा मिलेगा. निजी कंपनियां भी अपने कार्यकर्ताओं को भुगतान करने के लिए एरूपी का उपयोग कर सकते हैं.

आप eRupee का उपयोग कैसे कर सकते हैं?

 आप किसी अन्य डिजिटल पेमेंट के भुगतान की तरह ही eRupi का इस्तेमाल कर सकते हैं.eRupi एक कॉन्टैक्टलेस और कैशलेस डिजिटल पेमेंट भुगतान का मेथड है. इन्हीं सभी कारणों से eRupi एक अलग प्रकार का पेमेंट सॉल्यूशन है. हम  जानते हैं कि eRupi किसी भी एप्लीकेशन की मदद से नहीं चलेगा अगर आपके पास मोबाइल है तो आप इसका स्वतंत्र यूज कर सकते हैं.Rupi Digital Payment System उपयोगकर्ताओं को एक डिजिटल कूपन प्रदान करता है. भुगतान करने के तुरंत बाद, प्रदाता को भुगतान मिल जाएगा।

 e-RUPI Digital Payment Mobile App कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Play Store या Apple App Store ओपन करें। अब सर्च बॉक्स में आपको NPCI eRupee App Download karna करना होगा। उसके बाद, आपको Search  पर क्लिक करना है। आपके सामने ऐप्स की एक सूची प्रदर्शित होगी। आपको पहले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके पश्चात, आपको Install टैब पर क्लिक करना है। ई-आरयूपीआई डिजिटल भुगतान मोबाइल ऐप आपके डिवाइस पर डाउनलोड हो जाएगा।

e-RUPI Voucher redeem कैसे करें??

e-RUPI Voucher को redeem करने के लिए लाभार्थी को सेवा प्रदाता को आरयूपीआई क्यूआर कोड या एसएमएस को दिखाना होगा. उसके बाद विक्रेता को दिखाए गए qr-code या s.m.s. को स्कैन करना होगा अब लाभार्थी को एक ओटीपी जाएगा जिस ओटीपी को लाभार्थी को प्रदान करता को बताना होगा. फिर सेवा प्रदाता करता को उसको टीपी को वो टीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा. अब प्रदाता करता को प्रोसीड पर क्लिक करना होगा. प्रोसीड पर क्लिक करते ही प्रदाता करता को पेमेंट मिल जाएगा इस तरह से करके आप वाउचर को redeem कर सकते हैं.
 आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि eRupi क्या है? आप इसकी मदद से पेमेंट कैसे कर सकते हैं और मैंने आपको eRupi ऐप को डाउनलोड करना भी सिखाया तो आज का मेरा यह पोस्ट अगर आपको पसंद आया हो तो इसे share जरूर करें और अगर आपको कोई दिक्कत आ रही हो तो comment करके जरूर बताएं.