Bihar Bijli Bill kaise Check kare||बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें
Bihar Bijli Bill kaise Check kare||बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें
नमस्कार दोस्तों आज की इस न्यू पोस्ट मे आपको पता चलेगा की बिहार बिजली बिल कैसे निकाले ?तो दोस्तों बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अपनी सभी उपभक्ताओं के लिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की सुविधा दी है । लेकिन बिहार के बहुत से लोगो को इसके बारे मे कुछ भी पता नहीं है और इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाते है । जो चलिए दोस्तों हम आपको बताते है की बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे । तो दोस्तों इस पोस्ट को शुरु से अंत तक जरूर पढ़ियेगा तभी आप पुरा जानकारी ले पाएंगे की बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे ।
बिहार मे बिजली सप्लाई करन वाली दो मुख कम्पनियॉ
बिहार मे मुख्यता दो कंपनीया बिजली सप्लाई करती है पहला NBPDCL ( North Bihar Power Distribution Company Limited ) और दूसरा SBPDCL ( South Bihar Power Distribution Company Limited ) । तो दोस्तों इन दोनो कंपनी पुरा बिहार मे बिजली सप्लाई करती है ।पहला कंपनी बिहार के उत्तरी हिस्सा मे बिजली सप्लाई करती है और दूसरा कंपनी बिहार के दक्षिणी हिस्सा मे बिजली सप्लाई करती है ।
बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे
तो दोस्तों अगर आप बिहार के है और आपको बिजली बिल चेक करना है तो हम आपको बताने वाले है की बिहार के बिजली बिल कैसे निकले । चाहे आप उत्तरी बिहार के हो या दक्षिणी बिहार के हो आप आसानी से आपना बिजली बिल चेक कर सकते है ।
Step 1 : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन मे google खोलना है और आपको NBPDCL या SBPDCL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
Step 2 : अगर आप उत्तरी बिहार के है तो आपको NBPDCL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है अगर आप दक्षिणी बिहार के है तो आपको SBPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है ।
Step 3 : उसके बाद आपको 12 अंको का उपभोक्ता संख्या डालना है जो की आपको पता होगा की 12 अंको का उपभोक्ता संख्या क्या है ।
Step 4 : उसके बाद आपको submit बटन पर क्लिक कर देना है
Step 5 : Submit बटन पर क्लिक करते हि आपका बिजली बिल आपके सामने आ जायेगा ।
तो दोस्तों आप इस तरह से बिहार बिजली बिल निकाल सकते है वह भी ऑनलाइन घर बैठे है । तो दोस्तों आप एक ऐप के द्वारा भी बिहार बिजली बिल निकाल सकते है उस ऐप का नाम BBBP (Bihar Bijli Bill Pay) है इस ऐप के मदद से भी आप बिहार बिजली बिल निकाल सकते है ।
Conclusion : तो दोस्तों आपको इस पोस्ट मे पता चलेगा की बिहार मे बिजली सुप्लाई करने वाली दो मुख कंपनीयाँ , बिहार बिजली कैसे चेक करे आपको आसानी से और सरल भाषा मे बताया गया है की बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे ।