कौन से कंपनी का पंखा अच्छा होता है||सबसे अच्छा पंखा
सबसे अच्छा पंखा कौन सी कंपनी का होता है
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका एक और न्यू पोस्ट में तो दोस्तो आज की इस पोस्ट मे आपको बताने वाला हूं कि कौन सी कंपनी का पंखा अच्छा होता है वह भी कम से कम दाम में । तो दोस्तो बहुत दिनों से मेरे वेबसाइट पर कमेंट आ रहे दे की भाई सबसे बेस्ट कंपनी का पंखा बता दो तो की कुछ वर्ष तक चले । तो दोस्तों मे आज आपको बताहूँगा की सबसे अच्छा पंखा कौन सी कंपनी का होता है ।
तो दोस्तों आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ते रहिए का तभी आप लोगों को पता चलेगा कि कौन सी कंपनी का पंखा अच्छा होता है और कम से कम दाम में ।भारत मे भयंकर गर्मी के मौसम में भले ही हम ऐसी या कूलर पर निर्भर रहे लेकिन हमें पंखा का आवश्यकता जरूर पड़ती हैं क्योंकि पंखा तूरंत कमरा को ठंडा कर देता है। वास्तव में देखा जाए पंखा ही घर का पहली जरूरत होती है ना कि ऐसी या कूलर ।।
कौन से कंपनी का Ceiling Fans अच्छा होता है
तो दोस्तो आजकल बहुत ही स्टाइलिस्ट और तीखी पंखुड़ियों के साथ तेज हवा देने वाले पंखा मार्केट मे उपलब्ध है । तो की कम से कम और ज्यादा से ज्यादा रेंज वाले पंखे सभी ब्रांड में आपको एक अच्छी गुणवत्ता पंखा मार्केट मे आसानी से मिल जायेगा । लेकिन मे आपको यह जानकारी दूंगा की उसमे से कौन सा ब्रांड का पंखा अच्छा रहेगा और कम से कम बिजली ले । तो दोस्तों चलिए अब हम बताते है की कौन से कंपनी का Ceiling Fans अच्छा होता है और मार्केट मे आसानी से मिल जाऐ ।।
Usha Goodbye Dust – Striker Galaxy 1200 mm Anti Dust (Sabse acha fan )
तो दोस्तो उषा कंपनी का पंखा भारत में सबसे भरोसेमंद और लोकप्रिय में से एक कंपनी है । उषा कंपनी का पंखा भारत का सबसे पुराना ब्रांड है । इस कंपनी का पंखा देखने में उतना प्रीमियम लुक नहीं देता लेकिन इसकी तीनों पंखुड़िया इतनी तीव्रता से चलती है कि कुछ ही मिनटों में यह कमरे को ठंडा कर देती है । इस पंखा का Power Consumption 80 Watts का है जो कि आप Inverter से आप आसानी से चला सकते है । यह पंखा 2 साल की वारंटी भी देता है । Usha Goodbye Dust का प्राइस Amozon पर मात्र 2,399 रूपये है ।।
Key Features:
• Brand : Usha
• Type : Ceiling Fan
• Motor Speed : 385 RPM
• Number of Speed Settings : 4
• Power Consumption : 80 W
• Blade Sweep Size : 1200 mm
• Material : Aluminium
• Rate : 2,399
Crompton Sea Wind 1200 mm (Sabse acha fan)
Crompton Sea Wind 1200 mm यह पंखा भारत मे सबसे सस्ता मे मिल जाता है । यह पंखा सबसे सस्ता दाम में सब क्वालिटी देता है । इस पंखा का Power Consumption 70 Watts का है ।
इस पंखा का Speed 380 RPM है और 1 की वारंटी भी। Crompton Sea Wind की प्राइस Amozon पर मात्र 1200 रूपये है ।।
Key Feature :
• Brand : Crompton
• Size : 1200 mm (48 inches )
• Speed : 380 RPM
• Power : 70 watts
• Number of Blade : 3
• Material : Metal
• Warranty : 1 Year
• Rate : 1,200
Havells Nicola 1200mm Ceiling Fan (Sabse acha fan)
Havells Nicola वास्तव में एक बड़ा ब्रांड है । Havells कंपनी द्वारा बनाई गई यह पंखा इस कंपनी का सबसे अच्छा और हाई स्पीड वाला पंखा है । इस कंपनी का पंखा आपको मार्केट मे हर कलर का मिल जायेगा । इस पंखा का सबसे जाता उपयोग होटल मे, स्कूल मे, ऑफिस मे और बैंको मे होता है । Havells Nicola 1200mm Ceiling Fan यह पंखा Havells कंपनी का सबसे अच्छा पंखा है । इसकी स्पीड 390 RPM की गति से कमरे में लगभग हर कोने तक एयर डिलीवरी करता है । Havells Nicola की प्राइस Amozon पर मात्र 2,849 रूपये है ।।
Key Features :
• Brand : Havells
• Speed : 390 RPM
• Power : 72 Watts
• Number of Blade : 3
• Material : Aluminum
• Warranty : 2 years
• Rate : 2,849
Bajaj Maxima 600mm 4 Blade Ceiling Fan ( Sabse acha fan )
Bajaj Maxima 600mm 4 Blade Ceiling Fan यह भारत मे सबसे अच्छा पंखा मना जाता है छोटे कमरो के लिए। यह पंखा Bajaj कंपनी का है और Bajaj एक ब्रांड के नाम से जाना जाता है।
इस पंखा का स्पीड 380 RPM की गति से कमरे के कोने कोने में एयर डिलीवरी करता है । यह पंखा बिजली की खपत भी बहुत कम करता है । बजाज मैक्सिमा की प्राइस Amozon पर मात्र 1,550 रूपये है ।।
Key Features :
• Brand : Bajaj
• Speed : 380 RPM
• Number of Blade : 4
• Power : 66 Watts
• Material :Metal
• Warranty : 2 Years
• Rate : 1,550