Freelancer से पैसा कैसे कमाए
Freelancer से पैसा कैसे कमाएं
दोस्तों फ्रीलांसर से पैसा कमाने से पहले आपको यह जान लेना जरुरी है की फ्रीलांसर है क्या और फ्रीलांसर से पैसा कैसे मिलता है तो वो सब मै आपको बताऊगा की फ्रीलांसर है क्या और इससे आप पैसा कैसे कमा सकते है रोज तो दोस्तों मै आपको निचे बताता हु की freelancer है क्या और Freelancer से पैसा कैसे मिलता है क्या क्या करना पढता है फ्रीलांसर से पैसा कमाने के लिए क्या क्या चिहिए आपको फ्रीलांसर पर काम करने के लिए मै आपको सब कुछ बताऊगा बस आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहे आपको सब चीज समाज मे आजायेगा की Freelancer hai kya और Freelancer Se Paisa kaise kamaye
Freelancer है क्या
दोस्तों अब बात करते है की फ्रीलांसर है क्या दोस्तों पहले freelancer पर पैसा कमाने के लिए आपको यह जान लेना जरुरी है की Freelancer hai kya तो दोस्तों freelancer एक बहुत ही बड़ी कंपनी है बोले तो Site है दोस्तों आप Freelancer से रोज के लाखो तक कमा सकते है वो कैसे वो मै आपको आगे बताऊगा दोस्त Freelancer पर बड़ी बड़ी कंपनी अति है और लोगों को काम करने के पैसा देती है आपके पास कोई भी tailent है या आपको कुछ आता है कुछ भी जैसे की वीडियो Edit करना typing है कुछ भी आपको अति है आपको तो आप उसमे काम कर सकते है आपको कुछ भी अति है तो आप कर सकते है Freelancer पर और रोज के आप पैसा कमा सकते है अब हम आपको आगे बताएंगे की Freelancer से पैसा कैसे मिलता है और कैसे काम लेना है Freelancer मे
Freelancer मे काम कैसे ले
दोस्तों अब यहाँ तक तो अपने जाने की Freelancer है क्या अब हम आपको बताएंगे की Freelancer से पैसा कैसे मिलता है आप Freelancer से पैसा कैसे कमा सकते है दोस्तों पहले आपको Freelancer पर काम लेने के लिए इसके Website पर जाना पढ़ेगा Freelancer.com पर या आप इसके App पर भी जा सकते है Play store पर Freelancer का App भी है उसके बाद आपको Freelancer मे एक अपना account बनना पढ़ेगा account बनना एकदम फ्री है इसमें कोई पैसा नहीं लगता है आप Freelancer मे फ्री मे अकाउंट बना सकते है अगर आपको नहीं पता है की Freelancer मे अकाउंट कैसे बनाते है तो आप YouTube पर वीडियो देख सकते है अब यहाँ तक अपने step कम्पलीट कर लिया अब बात करते है Freelancer से पैसा कैसे कमाए तो दोस्तों उसके बाद आपका अकाउंट freelancer मे खुल जायेगा उसके बाद आप Freelancer मे अपने हिसाब से सर्च कर सकते है जैसे आपको work करना है वैसे ही मन लिजिये आपको typing करना है तो आप typing का work ले सकते है आप सिंपल Freelancer पर सर्च करेंगे तो आ जायेगा बहुत सी कंपनी अपना अपना डाले होंगे आपको उसको मेसेज करना है और बोलना है की मै आपका काम करुगा और कंपनी से ache से आपको बात करना है और यकीन दिलाना है की आप उनका काम axche से कर देंगे और जो कंपनी कंपनी काम देती है उनसे आप कितना लेगे आपको ताई करना पढ़ेगा $के हिसाब जैसे 1$=75rs होती है वैसे ही कंपनी बाहर की होती है और आपको डॉलर मे ही पैसा देती है और पैसा आप अपने bank अकाउंट मे ले सकते है अगर आपको और जानना है की Freelancer से पैसा कैसे कमाए और कंपनी से कैसे बात kare तो आप YouTube पर वीडियो देख सकते है